लूट कांड के एक वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर छपरा जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर पुलिस ने लूट कांड के एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।पुलिस पदाधिकारी मढौरा थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में छापेमारी के दौरान लुटेरा को धर दबोचा।लूट के झोला भी पुलिस अपराधियो से बरामद कर लिया है।थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मुफसिल थाना क्षेत्र के महिया माला निवासी रणधीर मांझी के पुत्र साहेब कुमार बताया जाता है।
अपराधी रैपुरा गांव के बदमासो से मिलकर लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था तब से यह फरार भी चल रहा था।मालूम हो कि 20 अक्टूबर को एक सवर्ण ब्यवसाई दुकान बंद कर हुस्सेपुर साइकिल से घर लौट रहा था।एक झोला में पैसा मोबाइल दुकान की चाभी रखा हुआ था।अपराधी अपने चार साथियों के साथ पीछा कर हथियार के बल सवर्ण ब्यवसाई का झोला छीनकर फरार हो गया था।
यह भी पढ़े
बिहार में कोरोना का चौथा मरीज मिला, 10 वर्षीय लड़की हुई संक्रमित
लूट का 01 अदद मोबाइल फोन के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार