अवैध आर्म्स की बरामदगी में पुलिस ने अपराधी मंगल राम को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया पुलिस को उस वक्त सबसे बड़ी सफलता मिली है जब अवैध आर्म्स रखने के मामले में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के पड़रौना गांव स्थित चंवर से अपराधी मंगल राम को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि शुक्रवार को एएसआई राजकुमार मिश्र व पीएसआई पंकज पांडेय की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पड़रौना गांव के छैला राम के पुत्र अपराधी मंगल राम के घर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर से एक देशी कट्टा, एक मोबाइल, एक बाइक सहित आर्म्स बनाने की सामान को बरामद किया था।
हालांकि अपराधी मंगल राम पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेकर छापेमारी के दौर जारी रखा। आखिरकार शुक्रवार की देर रात में थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एएसआई मोहन पासवान ने पुलिस बल के सहयोग से अपराधी मंगल राम को पड़रौना गांव के चंवर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बड़हरिया थाना कांड संख्या-247/22 के तहत आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।
उसे जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है. इस तरह अपराधी मंगल राम की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि अपराधी मंगल राम एक डकैती के मामले में पहले जेल जा चुका है। हालांकि इस गिरफ्तारी से अन्य कई मामले आने की संभवना है। इधर पुलिस अपराधी मंगल राम का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
यह भी पढ़े
फर्जी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
टडवाँ परसिया चौक स्थित दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरों ने किया चोरी
Raghunathpur: जानलेवा हमला करने के मामले में दो पर हुआ प्राथमिकी दर्ज
अफ़सरशाही के दौर में रेलवे से बेदाग़ सेवानिवृत्त होना बड़ी बात : डाॅ.ऐनुल बरौलवी
राम नाम के प्रभाव से हलाहल विष भी शिव के लिए अमृत बन गया : पवनदास शास्त्री
सारण जिला मे जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ का होगा विस्तार : डॉo बी के सिंह
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया
आरएसएस किसी मंदिर के लिए कोई आंदोलन नहीं करने वाला–मोहन भागवत.