अपराध की योजना बनाते अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान पुलिस को सोमवार को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब अपराध की योजना बनाते आठ अपराधकर्मियों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र टड़वा गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
सिवान एसपी अभिनव कुमार ने इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टड़वा गांव के समीप छपरा-गोपालगंज बाईपास के उत्तर एक निर्माणाधीन गोदाम में कुछ अपराधकर्मी एकत्रित होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना मिलने के बाद पहुँचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने गोदाम से आठ अपराधकर्मियों को हथियार, गोली लूट के नगद रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से दो पल्सर बाइक भी जब्त की गई है। वही गिरफ्तार नौशेर के निशानदेही पर लूटी गई अन्य समान बरामद किया।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों में चकिया निवासी मो नौशेर, मो शमशेर, हकाम निवासी मो नेहाल, जियांए निवासी रोहित, शाह आलम, आशीष कुमार, ओरमा निवासी रोहित कुमार सहित विशुनपुर निवासी अनूप यादव शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने पुलिस के समक्ष जिले में विगत दिनों हुई कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
हाजीपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 12 लाख की लूट
धमकी देकर पलटे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, बोले- अपने पैर पर कौन मारता है कुल्हाड़ी
महिला के हाथ में कागज का बंडल थमा कर 40 हजार ले उड़े उचक्के
हथकड़ी की रस्सी काट फरार हुआ बंदी, पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदा, डूबने से हुई मौत.