जुआ खेलते आठ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल, नगदी एवं तीन मोटरसाइकिल बरामद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले में एक बगीचे में बैठकर जुआ खेलते आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है एवं गिरफ्तार लोगों से आवश्यक पुछताछ के बाद जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सारण जिले के खैरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के छोटा तकिया गांव स्थित जिनबाबा बगीचा में जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है।
मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जीन बाबा बगीचा में छापेमारी कर मौके से जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 17हजार 700 रुपए नगद एवं तीन मोटरसाइकिल बरामद की है।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान खैरा थाना के मकसुपुर टोले बलुआ के सरोज राय,गंगसरगट्टी निवासी अशोक राय,छोटा तकिया निवासी शम्भु राय, गड़खा थाना क्षेत्र के गडखा निवासी रितेश कुमार,सोनू कुमार चकिया निवासी सरफुद्दीन, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओलहनपुर के अजय कुमार , संतोष कुमार के रूप में हुई गिरफ्तार आठों लोगों से आवश्यक पुछताछ कर खैरा थाना में प्रकरण दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़े
पतार में भाकपा-माले ने किया 7 वॉ पंचायत सम्मेलन
अवैध हथियार की फैक्ट्री में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया – एस.एस.पी
Bihar सिपाही भर्ती परीक्षा की जांच के लिए EOU ने बनाई 2 IPS, 6 DSP, 13 इंस्पेक्टर की लंबी-चौड़ी SIT
91st Air Force Day : भारतीय वायु सेना दिवस क्यों मनाया जाता है?
Israel Attack : इजरायल कर रहा हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले,क्यों?
युवाओं पर मोबाइल का घातक प्रभाव क्यों हो रहा है?