अपराधिक घटनाओं की योजना बनाते ग्यारह अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा बाजार स्थित एक होटल से गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर पुलिस ने अन्य थाना के सहयोग से छापामारी कर किसी बड़े अपराध की योजना बनाते हथियारों से लैस ग्यारह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।स्थानीय लोगो के अनुसार पुलिस कई गाड़ियों में पहुंची गुड्डू साह के होटल को चारो तरफ से घेर लिया।
पुलिस द्वारा होटल को नाकेबंदी करते देख एक तरफ अपराधियों ने भागने की कोशिश की।जिसमे ग्यारह अपराधियों को पुलिस दबोच ली।वही कुछ अपराधी भागने में सफल बताए जा रहे है।वही कुछ लोगो का कहना है कि मोरा उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में किसी विवाद को लेकर दो गुट हथियारों से लैस होकर अपनी शक्ति प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे । जहां से एक गुट के कुछ लोगो को पुलिस गिरफ्तार कर ली वहीं दूसरा गुट भागने में सफल रहा । पुलिस की सक्रियता देख बाजार में हड़कंप मच गया।
वही मोरा बाजार में एक बड़ी अपराधिक घटना होने से बच गया। चर्चा के अनुसार मोरा में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं एसबीआई और ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र अवस्थित है।इसके अलावे एटीएम,पेट्रोल पंप,गैस एजेंसी सहित कई बड़े ब्यवासाई प्रतिष्ठान अवस्थित है।ज्ञात हो की बीते अप्रैल माह में मोरा स्थित ग्रामीण बैंक से ग्राहक सेवा केंद्र से अपराधियों ने हथियार के बल 46 हजार रुपया की लूट की घटना को अंजाम दी थी।
ज्ञात हो की गिरफ्तार अपराधियों में सभी अपराधी मोरा बाजार से दो से चार किलो मीटर की दूरी के बताए जा रहे है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल मैगजीन और जिंदा कारतूस के अलावे तीन बाइक को पुलिस द्वारा बरामद करने की बात सामने आई है।पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद लोगों में एक तरफ राहत देखी जा रही है तो दूसरी तरफ कुछ व्यवसाई अपराधियों के बढ़ते मनोबल को देखते हुए सहमे हुए है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार से बात करने पर उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी की बाते स्वीकार की लेकिन विस्तार से कोई भी जानकारी देने से इंकार किया।
यह भी पढ़े
बलिदानी शुभलाल की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक स्थल पर जलाए गए दिये
मुखिया संघ ने बिहार सरकार के बिरुद्ध खोला मोर्चा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को डीएम ने किया सम्मानित
आम की लकड़ी तोड़ने के दौरान युवक पेड़ से गिरा
राम जानकी शिव मंदिर में अखंड शिवयाम लखराव को निकली भव्य कलशयात्रा
Chandrayaan-3:चंद्रयान से विक्रम लैंडर सफलतापूर्ण अलग हो गया है,कैसे?