Breaking

रवींद्र हत्याकांड में पांच आरोपित पुलिस ने किया गिरफतार

रवींद्र हत्याकांड में पांच आरोपित पुलिस ने किया गिरफतार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

गया जिला के डुमरिया/  इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र के खजुरिया डैम के नजदीक नदी से 16 अगस्त को बरामद शव के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. इस मामले में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खजुरिया डैम के नजदीक नदी में एक ग्रामीण का शव देखा जा रहा है.

 

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा. एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गया इमामगंज डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में छकरबंधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी. इस मामले में एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली गयी. इधर, अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव के रहने वाले उदय यादव, विशेष भुइयां, संतोष पासवान, व्यास पासवान, रामबृक्ष यादव को गिरफ्तार कर लिया.

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संतोष पासवान ने हत्याकांड में अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उदय यादव और मृतक रवींद्र यादव के बीच जमीन विवाद को लेकर मनमुटाव था. इसको लेकर रवींद्र यादव की हत्या की योजना उदय यादव ने बनायी थी.

 

पहले पिलाई शराब फिर गला दबाकर की हत्या डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर बरहा गांव के रहने वाले उदय यादव ने हत्या की योजना बनायी गयी थी तथा उदय यादव ने संतोष पासवान एवं विशेष भुइयां को इस कार्य के लिए एक-एक लाख रुपये देने की बात कही थी.

इसी लोभ में विकास पासवान, उदय यादव, रामवृक्ष यादव, विशेष भुइयां ने रवींद्र यादव को खजुराही डैम के नजदीक नदी के पास शराब पिलायी. उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर छकरबंधा थाना अध्यक्ष अजय बहादुर सहीत अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

देसी कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफतार,घटना में प्रयुक्त बीबी बाइक एवं लूटी गई बाइक बरामद

नाबालिग लड़की हत्या कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा, बंगाल भागने की फिराक में था

एडीजी हुए सख्त:बोले,पीड़ितो पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमें होंगे खारिज

सारण से मनीष कुमार बने बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्य समिति के सदस्य, बधाइयों का लगा ताता

दंगसी में महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में काउंटर प्राथमिकी दर्ज

रोटरी क्लब मिडटाउन पटना और सुरभि क्रिएटिव्स की ओर से मां तुझे सलाम नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!