बाराबंकी में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी करने के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी में एलयूसीसी नाम की फर्जी कंपनी बनाकर लगभग 1500 से 2000 लोगों से खाता खुलवाकर करोड़ों की ठगी करने के मामले में एसपी के निर्देश के बाद स्वाट टीम और पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। और उनके पास से पासबुक, बॉन्ड पेपर और फॉर्च्यूनर समेत दो कार भी बरामद किया है। इसके साथ ही साथ अन्य फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
बाराबंकी जनपद के बदोसराय थाने में किरण वर्मा ने तहरीर देकर बताया कि द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थीफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम फर्जी कंपनी बनाकर कुछ लोगों द्वारा ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। लेकिन पैसा वापस मांगने पर कंपनी के लोग ऑफिस बंद करके भाग गए। जिस पर एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया था।
उसके बाद जनपद के अलग-अलग थानों में 10 अन्य मुकदमे भी कंपनी के खिलाफ दर्ज किए गए। एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर बदोसराय पुलिस और स्वाट टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की और जनपद में कंपनी द्वारा संचालित लगभग 56 शाखाओं को अभिरक्षा में लेकर जांच की गई और दबिश के बाद पुलिस ने संजीव कुमार, स्वामी दयाल, रामशरण वर्मा, रामनरेश वर्मा, मनोज कुमार वर्मा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 33 पासबुक बांड समेत एक फॉर्च्यूनर गाड़ी समेत दो कार बरामद की है।
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि इन लोगों द्वारा फर्जी कंपनी बनाकर जिसका कहीं रजिस्ट्रेशन नहीं है लगभग 1500 से 2000 लोगों से पैसा दोगुना करने के लालच में लगभग करोड़ों रुपए जमा कराए गए और बाद में यह लोग फरार हो गए। जब उपभोक्ताओं ने अपना पैसा वापस लेना चाहा तो कंपनी ने अपने कार्यालय बंद कर दिए।
इसके बाद पुलिस ने जनपद के अलग-अलग थानो में 10 मामले दर्ज किए और पुलिस की टीम पूरे मामले के खुलासे के लिए लगा दी गई। जिससे पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।और चार अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
यह भी पढे़
सूर्यनारायण मन्दिर प्रांगण में यज्ञ समिति का चुनाव संपन्न
सीवान की खबरें : दान करने से जन्मों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं – केन बाबा
छपरा में जदयू का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए हजारों कार्यकर्ता
सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, इस्राइल को युद्ध का एक और मोर्चा खुलने का डर
धनबाद में पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के फिराक में था अपराधी
हृदयनगर रोड में लूटकांड में दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा
दारौंदा के दो मुखिया राष्ट्रपति द्वारा होंगी सम्मानित।