अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को किया पुलिस ने  गिरफ्तार, हथियार व जिन्दा कारतूस किया बरामद

अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को किया पुलिस ने  गिरफ्तार, हथियार व जिन्दा कारतूस किया बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

मुजफ्फरपुर में लगातार बढ़ते अपराध के बीच जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। जिले में पिछले कुछ दिनों से अपराधिक घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिसके बाद में पुलिस पिछले दिनों साहेबगंज थाना क्षेत्र के डालडा चौक स्थित कपड़ा व्यवसाई दीपांशु पर हुई गोलीबारी में नामजद आरोपी दीपू को गिरफ्तार किया । जिसके बाद गिरफ्तार दीपू के निशानदेही पर बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच और शातिर अपराधी को साहेबगंज थाना की पुलिस ने एक पिस्टल, एक कट्टा, और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।इस मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि साहेबगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों कपड़ा व्यवसाई दीपांशु को गोली मारकर घायल कर दिया गया था ।

जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था । विशेष टीम घटना की छानबीन एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में लगातार इलाके में छापेमारी कर रही थी । इसी बीच तकनीकी व माननीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कपड़ा व्यवसाई गोली कांड के नामजद आरोपी दीपू को गिरफ्तारी की है।

गिरफ्तार दीपू से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू किया तो दीपू ने अपने अन्य सहयोगी के नाम बताया जिसके बाद गिरफ्तार दीपू के निशानदेही पर पुलिस टीम ने सुभानपुर चवर में छापेमारी की तो छापेमारी के दौरान किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है। जिसके बाद इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से एक देशी पिस्टल,एक देशी कट्टा, चार कारतूस,लूट की बैग, मोटरसाईकिल और पांच मोबाईल फोन बरामद किए गए है। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी की पहचान अविनाश कुमार,राहुल सहनी,मंजेश कुमार, महेश कुमार सहनी,निरंजन कुमार के रुप मे हुई हैं। गिरफ्तार दिलीप सहनी के पास अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया है। इन पांचों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा हैं। जिला और दूसरे जिले में कई आपराधिक घटना को इन अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जाता था। पुलिस ने बताया कि कपड़ा व्यवसाई पर गोलीबारी की घटना पूर्व का विवाद में हुई है। जिसमे एक अपराधी को किराए पर लाया गया था।हालांकि गोलीबारी का मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़े

बाढ़ में अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली:अस्पताल में कराया भर्ती

जलालपुर थानान्तर्गत कुल 370 ली० देशी शराब बरामद कर 04 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

“धनतेरस: आयुर्वेद और समृद्धि का पर्व, दीपावली उत्सव की शुरुआत”

मशरक की खबरें :  सड़क दुर्घटना में बीडीसी प्रतिनिधि घायल,पटना में चल रहा ईलाज

Know Your Police प्रोग्राम के तहत सारण पुलिस की नई पहल

बेतिया में मर्डर से सनसनी, अपराधियों ने बाइक सवार युवक के सिर में मारी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!