पांच चोरी के बाइक के साथ पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के मनोरपुरझखरी पंचायत के खास पट्टी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के बाइक के साथ पांच अपराधियो को धर दबोचा।थाना अध्यक्ष कुण्डन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अपराधी चोरी के बाइक खरीद कर घर मे रखे है।दूसरे दिन खपाने के फिराक में है।सूचना मिलते ही एक टीम गठित की गई।
जिसमें प्रशिक्षु एसआई जयंत सिंह मो मोख्तार खा जूही कुमारी चौकीदार अरुण कुमार राय समेत अन्य पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई।जहां एक अपराधी को बाइक के साथ पुलिस ने दबोच लिया।उसके निशानदेही पर अन्य पांच घरों में छापेमारी की गई।पुलिस को देखते ही भागने के फिराक में थे।पुलिस सभी को फिल्मी अंदाज में चारो तरफ से घेरा बन्दी कर दौरा दौरा कर पकड़ा लिया।पुलिस ने छापेमारी के दौरान पांच अपराधियों को हिरासत में लेकर थाना लाया जहाँ इसके सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ किया।गाड़ी के कागजात मांगने पर गाड़ी चोरी के होने की बात स्वीकारी।
गिरफ्तार अभ्युक्तो में खासपट्टी गांव निवासी अच्छेलाल कुमार उम्र21 वर्ष पिता जगदीश राम,दूसरा बिकाश कुमार उम्र 28 वर्ष पिता लालू राम तीसरा पवन कुमार उम्र 19 वर्ष पिता जयनारायण राम चौथा धीरज कुमार 20 वर्ष पिता अशोक राम पंचवा रजनीश कुमार पिता सिकन्दर राम शामिल है।सभी बरामद बाइक स्प्लेंडर प्लस है।
एक ही गांव से चोरी के पांच पांच बाइक मिलने से गांव में हड़कम्प मंची है।लोगो का कहना है कि सभी युवक नाबूझ है।कम दाम में मिलने से खरीद लिया है।कई तो चकित है कि इन्हें इस कार्य मे सँगलिप्तता की बात कह रहे है।
पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार अपराधियो के बिरुद्ध कांड संख्या 420/24दर्ज कर सभी को छपरा जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण विद्यालय छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु कर रहा है प्रशिक्षित
सीवान की खबरें : आग लगी की घटना में 6 मवेशी झुलस गए
क़ातिल दुल्हन…चचेरे भाई के इश्क की गिरफ्त मे फंसी दुल्हन ने शादी के 4 दिन बाद ही मिटा दिया सुहाग
बिहार में 2.75 करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद
सिनेमा पुष्पा 2 पर हुई नोटों की छप्पड़फाड़ बारिश,कैसे?
बिहार में 2.75 करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद