नट समुदाय के लोगो के साथ हुए मारपीट  मामले में पांच अभ्युक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

नट समुदाय के लोगो के साथ हुए मारपीट  मामले में पांच अभ्युक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दो समुदाय में हुए मारपीट के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।गांव में कल से पुलिस की छावनी बनी हुई है

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)::

नट बस्ती के चारो तरफ जेसीवी लगाकर खोदे जा रहे बांध के बिरोध में हुई मारपीट,जहा दो समुदाय के बीच खूब चली लाठी डांटे,जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है।मारपीट को लेकर दोनों समूह में तनाव की स्थिति बनी हुई थी।घटना के बाद से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती की गई है।घटना शनिवार की है।

थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर दोनों तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है।प्रथम पक्ष से गंगा पुर गांव के महेंद्र नट की पत्नी कुसुम देवी ने 25 लोगो को अभ्युक्त बनाई है वही दुतीय पक्ष से दीपक सिंह की पत्नी मुन्नी देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 18 लोगो के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इस मामले में पुलिस त्वतारित करवाई करते हुए छापेमारी कर पांच अभ्युक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभ्युक्तो में रणधीर कुमार सिंह पिता तारकेश्वर सिंह,सोनू कुमार पिता टून टुन राउत,निकाश कुमार पिता चुन चुन राउत,नवनीत कुमार सिंह पिता प्रेम नाथ सिंह चारो मधुबनी गांव निवासी है वही विवेक कुमार पिता दीपक सिंह गंगा पुर गांव निवासी बताया जाता है।

पुलिस के अनुसार मुन्नी देवी का आरोप है कि बस्ती के चारो तरफ रास्ता घेर कर जेसीबी से दस फिट गढ़ा खुदवाया जा रहा था,कई झोपड़ी को तोर दिया गया।मना करने पर जान से मारने की नीयत से अचानक लाठी डांटे की वर्षा कर दिया,जिससे महिला पुरुष बच्चे को मारपीट कर घायल कर दिया गया।हमलोग गरीब असहाय है,गांव से भगाना चाहते है।वही दूसरा पक्ष मुन्नी देवी का आरोप है कि मेरे जमीन को कब्जा कर रहे थे।मना करने पर सभी लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़े

वित्त आयोग वित्तीय संसाधनों के वितरण के तरीके के संबंध में अनुशंसा करते है,कैसे?

नवादा के डीएम बदले गए:आईएएस आशुतोष कुमार वर्मा बने डीएम, छुट्टी पर गई हैं उदिता दास वर्मा

देश के पहले ‘किंगमेकर’ थे के. कामराज,कैसे?

DM ने शिक्षक से 5वीं का सवाल पूछा, जवाब देने की जगह लगे गिड़गिड़ाने, एक का वेतन कटा

Leave a Reply

error: Content is protected !!