पुलिस ने गबन मामले में पूर्व प्रबंधक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
आखिरकार 91 लाख रुपये की राशि गबन के मामले में बड़हरिया पुलिस ने बिस्कोमान के पूर्व प्रबंधक को उनके घर से शुक्रवार की रात में गिरफ्तार कर लिया।गुप्त सूचना के आधार पर बड़हरिया पुलिस ने 91 लाख रुपये के गबन के आरोपी को पुलिस ने गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के इंदरवा के बैरिस्टर यादव को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि इस मामले के आईओ एसआई राजेश कुमार ने शुक्रवार की रात में बिस्कोमान गोदाम के पूर्व प्रबंधक व गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव के वैद्यनाथ यादव के पुत्र बैरिस्टर यादव को इंदरवां में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि बड़हरिया बिस्कोमान के पूर्व गोदाम प्रबंधक बैरिस्टर यादव पर बिस्कोमान गोदाम से 91 लाख रुपये गबन का आरोप है और जिसे पुलिस लंबे अरसे से तलाश कर रही थी। हालांकि पूर्व प्रबंधक बैरिस्टर यादव ने छह माह पूर्व 18 लाख रुपये जमा कर दिया और शेष राशि लौटाने का वादा किया था।
शेष राशि नहीं लौटाने पर बिस्कोमान के सहायक गोदाम प्रबंधक कमलजीत कुमार ने पूर्व प्रबंधक के खिलाफ बड़हरिया थाना कांड संख्या-257/21 के तहत गबन का मामला दर्ज कराया था।
इसके पूर्व बिस्कोमान के चैयरमैन के आदेश के आलोक में इस गबन के मामले में विभागीय जांच करायी गयी थी और पाया गया था कि उन्होंने बिस्कोमान का खाद-बीज की राशि विभाग में जमा करने के बजाय रख लिया था और धीरे-धीरे जमा कर देने का वाद किया था।
लेकिन उन्होंने जब पैसे नहीं जमा किये तो उनके खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया गया था। इधर पुलिस द्वारा शनिवार को पूर्व प्रबंधक को जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
ओमिक्रोन वैरिएंट कैसे बना चिंता का सबब?
पत्रकार विनोद दुआ का निधन, शोक की लहर.
बंगरा पेट्रोल पंप के पास बाइक दुर्घटना में युवक घायल.
मशरक थाना परिसर में लगा सीओ और थानाध्यक्ष का जनता दरबार.