लूट की बाइक के साथ चार लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पेट्रोल पंप पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र एवं गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए 4 लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों गिरफ्तार किया गया है। अपराधी के पास से पुलिस ने तीन बाइक चार मोबाइल बरामद किया है। इसकी जानकारी वैशाली एसपी हर किशोर राय अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी।
एसपी ने बताया कि नगर एवं गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में लूट की चार घटनाओं में शामिल 4 अपराधी को मोबाइल और बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी नगर थाना के नखाश चौक निवासी मयंक कुमार उर्फ मयंक निषाद, रोहित कुमार ठाकुर उर्फ सन्नी, वैशाली थाना क्षेत्र के विशुनपुर पलटू निवासी सतीश कुमार एवं विक्की कुमार बताया गया है।
एसपी ने बताया कि उक्त अपराधी जढुआ में एक पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहा था। पेट्रोल पंप लूट करने के लिए पहले लोगों से मोटरसाइकिल लूट रहा था। उन्होंने बताया कि बीते 14 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गंडक पुल रोड एवं 6 अप्रैल को कोनहारा घाट रोड में जढुआ पेट्रोल पंप के पास एवं 8 अप्रैल को राजेन्द्र मोर के पास मोटरसाइकिल लूट की घटना प्रतिवेदित हुई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल नगर थाना पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई के द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में शामिल 4 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ के क्रम में उक्त घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश रोहित कुमार ठाकुर का अपराधिक इतिहास है।
यह भी पढ़े
दस लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का 11 अपराधी गिरफ्तार, खातों से उड़ाए गए 93 लाख रुपये कराया होल्ड
बिहार में पिता से परेशान बेटे ने बाप को कराया गिरफ्तार, पॉकेट में डाल दिया कारतूस! जानें मामला
अनियंत्रित टैम्पु ने बिजली की खम्भे में मारा टक्कर, एक की मौत, अन्य घायल
मशरक की खबरें : बैंक का लोन नहीं चुकाने पर घर को किया गया सील
संवैधानिक नैतिकता के समक्ष चुनौतियों का आकलन
भारतीय चुनावों में VVPAT प्रणाली चर्चा में क्यों है ?
ज़िला निर्वाचन प्रबंधन योजना क्या है?
मेक्सिको ने इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंध क्यों तोड़ लिए है?
मेक्सिको ने इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंध क्यों तोड़ लिए है?