अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधेपुरा जिला के पुलिस ने दिनांक-23.08.2024 को समय करीब 09:00 बजे संध्या में मध्य विद्यालय, विषहरिया थाना-उदाकिशुनगंज के शिक्षक मंटू कुमार पे०-स्व० श्यामलाल राम सा०-विषवाड़ी वार्ड नं0-04 थाना-ग्वालपाड़ा जिला-मधेपुरा को उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत मध्य विद्यालय, विषहरिया के शिक्षिका रंजू देवी उर्फ रंजू कुमारी पति-स्व० अवधेश यादव सा०-विषहरिया थाना-उदाकिशुनगंज जिला-मधेपुरा के घर पर खाना खाने के क्रम में अपराधकर्मियों द्वारा मंटु कुमार को जबरदस्ती मारपीट करते हुए हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया।
जिसके आलोक में आवेदक संटु कुमार पे०-स्व० श्यामलाल राम के द्वारा दिये गये आवेदन के पर उदाकिशुनगंज थाना कांड सं0-288/24,दिनांक-24.08.24 धारा-137 (2)/ 140(3)/62 बी०एन०एस० के तहत प्रा०अभि० 01. जनेश्वर यादव पे०-स्व० बिलो यादव एवं अन्य 17 प्राथमिकी नामजद अभियुक्तों तथा अन्य अज्ञात के विरूद्ध अपहरण का कांड दर्ज कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में पु०नि० विनोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उदाकिशुनगंज थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी का एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये कांड के प्राथमिकी नामजद सात (07) अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ है कि अपहृत मंटु कुमार का शव सहरसा जिला के बसनही थाना के ग्राम-बैठ मुशहरी के पक्की सड़क पर से बसनहीं थाना द्वारा बरामद अन्त्य परीक्षण जाँच कराया गया हैं। अनुसंधान जारी हैं तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं
यह भी पढ़े
आनंद विहार से सीतामढ़ी जा रही स्पेशल ट्रेन में लगी आग… यात्रियों में मची अफरातफरी
कृष्ण जन्माष्टमी 26 या 27 अगस्त मनाना शुभ रहेगा ?
पटना के मनेर में पूर्व सरपंच को अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल, कार से आए थे हमलावर
मुजफ्फरपुर, बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र सहित 3 लोगों को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप