पुलिस ने लश्कर के टॉप कमांडर नदीम अबरार को किया गिरफ्तार.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लश्कर-ए-तैइबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार को पुलिस ने श्रीनगर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की यह बड़ी सफलता है। नदीम अबरार कई आतंकी हमलों और अन्य हत्याओं में संलिप्त रहा है। पिछले दिनों लावेपोरा में हुए आतंकी हमले में भी उसकी अहम भूमिका थी, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने नदीम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
आइजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि लश्कर के कमांडर नदीम अबरार की गिरफ्तार पुलिस की बड़ी सफलता है। बडगाम के रहने वाले इस आतंकी की पुलिस तलाश कर रही थी। यह अवंतीपोरा में हुए आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ताओं में था। उस हमले में विदेशी आतंकी भी शामिल थे। बता दें कि इन दिनों पूरे जम्मू-कश्मीर में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। कश्मीर में सुरक्षा बल एक्शन मोड में हैं। हर तरफ सुरक्षा एजेंसियां दबिश दे रही हैं।
दरअसल, 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद आतंकी हमले बढ़ने के इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को पहले ही मिल चुका था। इसके चलते पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद प्रदेश में आतंकी हमले बढ़ गए। यहां तक कि जम्मू में वायुसेना के एयरबेस पर भी ड्रोन से हमला किया गया। हमले में ड्रोन का इस्तेमाल पहली बार किया गया। उसके बाद पांच किलो आइईडी भी बरामद की गई। इस बीच सोमवार को रत्नूचक में सेना की ब्रिगेड हेडक्वार्टर के पास ड्रोन उड़ता दिखा।
- यह भी पढ़े….
- बिहार में मौसम विभाग ने एक जुलाई तक बारिश व वज्रपात का यलो अलर्ट किया जारी
- मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास होने पर जज ने दिया अनोखा इनाम, दो भाइयों को कर दिया माफ
- दिल्ली HC ने डिजिटल समाचार मीडिया को विनियमित करने वाले नए आइटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार
- भारत ने किया अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण, दुश्मनों के वॉरशिप 2,000 किलोमीटर दूर तक होंगे ध्वस्त