सीवान में अमन ज्वेलर्स में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार 

 

सीवान में अमन ज्वेलर्स में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान में  अपराधियाें को पुलिस का खौफ नहीं,  दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान पर चलाई थी गोली

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सिवान जिले में आपराधियों को पुलिस का खौफ समाप्‍त हो गया है, आए दिन अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर चलते बन रहे हैं। ऐसा ही घटना मंगलवार को सीवान शहर के बीचों बीच नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली मोड़ के समीप   दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया   जिससे व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार कसेरा टोली मोड़ स्थित अमन ज्वेलर्स में अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाया है। बताया जाता हैं कि अमन ज्वेलर्स के संचालक दिलीप सोनी अपने दुकान पर बैठे हुए थे। तभी 2 की संख्या में अपराधी आए और दिलीप सोनी के दुकान के पास हवाई फायरिंग शुरू कर दिया। इसके बाद हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए  ।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गईं हैं। वहीं पुलिस ने दुकान से गोली का दो खोखा बरामद किया है। आपको बता दें कि सिवान में आए दिन अपराधियों द्वारा स्वर्ण व्यवसायियों को अपना निशाना बनाया जा रहा है। जिससे व्यवसाईयों में दहशत का माहौल कायम है।

 

पुलिस ने  बुधवार को अमन ज्वेलर्स में घटित गोलीबारी की घटना के प्रथिमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।  सीवान पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि दिनांक 30.07.2024 को समय करीब 11:30 बजे नगर थाना क्षेत्र के अमन ज्वेलर्स के मालिक दीलीप कुमार सोनी द्वारा अपने दुकान में घटित गोलीबारी के संदर्भ में गुड्डु शर्मा एवं अन्य चार अभियुक्तों के विरूद्ध प्रथिमिकी दर्ज करायी गई तथा घटना कारित करने का कारण दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद बताया गया।

इस संबंध में नगर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुड्डु शर्मा एवं अन्य चार अभियुक्तों की गिरफ्‌तारी हेतू विशेष टीम बनाकार छापेमारी की गई जिसमें  प्राथमिक अभियुक्‍त  गुड्डु शर्मा को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशनदेही पर घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र, कारतुस एवं मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

बरामदगीः- देशी पिस्ट्ल -01 जिन्दा कारतुस-02 मोटरसाईकिल-01 ➤ गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू शर्मा का अपराधिक इतिहासः- 1. नगर थाना कांड संख्या 297/16 दिनांक-15.04.2016 घारा-147/148/149/188/153(a) /295(a)/353/307/332/333/427/435/109/120b भा०द०वि० 2. भागवानपुर थाना कांड संख्या-205/18 दिनांक-07.10.2018 धारा 25 (1-b) a 26/35 आर्म्स एक्ट

 

यह भी पढ़े

समस्तीपुर से बैंक लूटने मुजफ्फरपुर गये 6 अपराधी गिरफ्तार, दो उसी बैंक में करते हैं काम

खिड़की के रास्ते घर में घुसे डकैत, जो भी सामने आया उसे चाकुओं से गोद डाला 

वाराणसी में पत्रकार प्रेस क्लब के कैंप कार्यालय का उद्घाटन आगामी 04 अगस्त 24 को होगा

बज्मे शमय ए अदब के तत्‍वाधान में कवि सम्‍मेलन सह मुशायरा का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!