राजधारी हत्याकांड को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
* एसपी अभिनव कुमार ने किया खुलासा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के चर्चित राजधारी साह हत्याकांड के उद्भेदन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी अभिनव कुमार ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी करते हुए बताया कि जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता में 19 अप्रैल की रात में अपने निर्माणाधीन मकान में सो रहे 55 वर्षीय राजधारी साह की हत्या कर दी गयी थी।राजधारी साह की लाश को घर के बगल में मौजूद बालू की ढेर में छिपा गया था। मृतक के पुत्र पप्पू साह द्वारा बड़हरिया थाना कांड संख्या-99/21 के तहत आज्ञत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के दुधई बारी कुर्मी टोला में छापेमारी कर इस हत्याकांड में संलिप्त अपराधकर्मी सलाउद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया। अपराधी सलाउद्दीन मियां अली अकबर का पुत्र बताया जाता है।पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया है। अपराधकर्मी सलाउद्दीन मियां ने पुलिस को बताया है कि उसका एक दोस्त चोरी का सामान राजधारी साह की साइकिल दुकान में रखता था,जिसका राजधारी साह विरोध करता था।इसी बात को लेकर सलाउद्दीन का साथी (जो अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है) ने रड से राजधारी साह के सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया और दोनों ने मिलकर शव को बालू की ढेर में छिपा दिया। घटनास्थल के पास से एक चप्पल और एक छींटदार गमछा और घटनास्थल से करीब 400 मीटर की दूर पर स्थित जगह पर दूसरे पैर का चप्पल और कपड़ा पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।बरामद चप्पल, गमछा और कपड़ा की पहचान गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा अपने साथी अपराधकर्मी का होना बताया है।फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
वीडियो कांप्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित सामुदायिक किचन का लिया जायजा
कोविड केयर सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर ऑपरेट करने का दिया गया प्रशिक्षण
गोरेयाकोठी विधायक ने बसन्तपुर व लकड़ी नबीगंज अस्पताल को दिया ऑक्सीजन कसन्ट्रेटर
मरकर भी अमर हो गयी नैंसी शर्मा, जाते- जाते 9 लोगों को नई जिंदगी दे गयी
पूजा कर घर लौट रही युवती की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या
दुल्हन के दरवाजे पर दो दूल्हे लेकर पहुंचे बारात, जानिए फिर क्या हुआ