पुलिस ने दस अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क*
बिहार के पूर्वी चंपारण में मोतिहारी पुलिस ने 10 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक सिक्सर, तीन देशी कट्टा, एक मैगजीन, ग्यारह कारतूस, तेरह मोबाइल, एक टैब और एक बाइक बरामद किया है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई है.
पुलिस का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से अपराध पर लगाम लगेगा. अपराधियों में पुलिस को लेकर खौफ पैदा होगा. अपराध की साजिश तैयार कर रहे थेः जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र से सात, छतौनी थाना क्षेत्र से एक, हरसिद्धि थाना क्षेत्र से दो और झरोखर थाना से एक अपराधी गिरफ्तार किया गया है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराध की योजना बनाते दस अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पिपराकोठी थाना क्षेत्र से सात अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. जिनके पास से एक पिस्तौल,दो देशी कट्टा,आठ जिंदा कारतूस,तेरह मोबाइल और एक बाइक बरामद हुआ है. आपराधिक इतिहास रहा हैः गिरफ्तार अपराधियों में दो का अपराधिक इतिहास है. जबकि छतौनी थाना क्षेत्र से एक अपराधी एक पिस्तौल,तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. हरसिद्धि से दो और झरोखर थाना से एक गिरफ्तारी हुई है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है.
पिपराकोठी से गिरफ्तार अपराधियों में नीतीश कुमार, मंटू कुमार, बिहारी राम, हीरो कुमार, सागर कुमार,अभिमन्यु कुमार और विकास कुमार शामिल है. जबकि झरोखर थाना से चंद्रभान सिंह की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में नीतीश कुमार और मंटू कुमार का अपराधिक इतिहास है.
यह भी पढ़े
गाजीपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर की संपत्ति जब्त की
गोपालगंज में बाढ़ की तैयारी पूरी : बांध की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात की गई 15 टीम
सावन 2023: बाबा गरीब नाथ धाम श्रावणी मेले का आगाज
जेल देखने की चाहत में युवक ने पी लिया शराब
बक्सर में रिश्तेदार निकला चोर…3 महीने में पर्दाफाश
सिवान का कुख्यात अपराधी नबी खलीफा उर्फ छोटू सारण में गिरफ्तार