फरार चल रहे पत्नी के हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरार चल रहे पत्नी के हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

छपरा में डीएम -एसपी ने अवैध बालू के परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध चलाया अभियान

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

छपरा  नगर थानान्तर्गत पत्नी की हत्या के कांड में आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार। बताया जाता है कि विगत 21 मार्च को नगर थानान्तर्गत सा-बिचला तेलपा के निवासी गोपाल जी महतो के गणेश महतो द्वारा आपसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी की हत्या चाकू मार कर गयी थी। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या- 181/24, दिनांक-23.03.24, धारा-302 भा0द0वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में नगर थाना पुलिस दल द्वारा अपराधी गणेश महतो को आज रविवार गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पूछ-ताछ के क्रम में गणेश महतो द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है। इस दौरान नगर थाना अध्यक्ष के साथ दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

छपरा में डीएम -एसपी ने अवैध बालू के परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध चलाया अभियान 

सारण जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला द्वारा अवैध रूप से बालू का परिवहन एवं कारोबार करने वाले असमाजिक तत्त्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को तड़के सुबह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्य पदाधिकारियों के साथ सदर अनुमंडल के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा एवं डोरीगंज थाना क्षेत्र के बिनगामा में औचक छापामारी की गई।

छापामारी के क्रम में अवैध रूप से बालू खनन परिवहन करने को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 11 तथा डोरीगंज थाना क्षेत्र में 7 वाहनों को जप्त किया गया। इन सभी वाहनों के विरुद्ध फाइन की कार्रवाई की जा रही है।बिनगामा में अवैध रुप से भंडारित 1 लाख 35 हजार घन फिट बालू को भी जप्त किया गया तथा भंडारण करने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खनिज विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी आदि भी शामिल थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!