पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी सहित अन्य को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी सहित अन्य को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान  (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow


सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव स्थित एक धार्मिक स्थल परिसर से पुलिस से बच्ची के साथ छेड़खानी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना सुनकर गांव के लोग आक्रोशित हो गये और घटनास्थल पर सैकड़ों लोग उपस्थित हो गये। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा दलबल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गये।

उन्होंने आरोपी और उसको भगाने का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर थाना भेज दिया।वहीं उन्होंने आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित और शांत करा दिया। साथ ही, सीवान से भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को बुला लिया गया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, एसडीओ सुनील कुमार, बड़हरिया बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ सरफराज अहमद, जीबीनगर थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ,पीएसआई स्नेहा कुमारी सहित अन्य थानों के थाना प्रभारी पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

इधर थाना अध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी मधुबनी के तालिब अहमद बताया जाता है। उसके साथ स्व मो निजामुद्दीन के पुत्र नौशाद आलम को भी गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी को लेकर भागने वाला सदरपुर गांव का ही नौशाद आलम है। इस संबंध में बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी पर मामला दरि किया गया है।और जेल भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़े

बिहार दिवस पर यूएचएस सुंदरी में हुआ विशेष समारोह

सिधवलिया की खबरें : बिहार स्‍थापना दिवस को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित

इलेक्ट्रोल बोंड से ध्यान हटाने के लिए की गई केजरीवाल की गिरफ्तारी : अशोक अरोड़ा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!