24 घंटे में हत्या के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के श्याम दरगाह के पास सड़क किनारे युवक शव का शव मिला था. थानाध्यक्ष रवि कुमार अब पासवान, एसआइ शिवकुमार यादव, एसआइ दुर्गेश कुमार, पीटीसी ब्रजेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. शव की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो चामगढ़ निवासी सुबोध मंडल के 34 वर्षीय पुत्र अमरनाथ मंडल के रूप में हुई.
इधर, अमरनाथ की बहन कंचन देवी ने कहा कि अमरनाथ व मैं बाइक से ससुराल सिमराही जा रही थी. मधेपुरा पहुंचते ही अमरनाथ के मोबाइल पर फोन आने पर मुझे बस पर बैठा दिया. कहा कि मुझे पहाड़पुर से फोन आया है. मैं पहाड़पुर जा रहा हूं. कंचन सुसराल चली गयी. वही शाम में अमरनाथ की बात पिता से हुई थी. अमरनाथ बताया कि मैं दोस्त संतोष के घर पहाड़पुर में हूं.
सुबह में खबर मिली की अमरनाथ का शव ग्वालपाड़ा थाना के श्याम दरगाह के पास है. मृतक के पिता के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज घटना के बाद मृतक अमरनाथ के पिता सुबोध मंडल के आवदेन पर पतरघट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी संतोष कुमार यादव पिता अवरेंद्र यादव,
अरार थाना क्षेत्र के परसी झिटकिया वार्ड नंबर एक निवासी अभिलाषा देवी, दिनेश मंडल पिता किशुन मंडल, सौरभ मंडल पिता दिनेश मंडल के विरुद्ध ग्वालपाड़ा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया. हत्या के 24 घंटे के अंदर सभी हत्या अभियुक्त गिरफ्तार थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने शनिवार को सभी हत्या अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़े
मॉर्निंग वॉक पर निकले गैस एजेंसी के संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में तनाव का माहौल
पटना में दिनदहाड़े होटल कारोबारी की हत्या, बदमाशों ने मारीं 5 गोलियां
सीवान की खबरें : न्यायधीशों ने देशरत्न को नमन किया
सीवान की खबरें : न्यायधीशों ने देशरत्न को नमन किया