लूटकांड के अप्राथमिक अभ्युक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा , (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के शेखपुरा डीह बाजार से एक राशन दुकान से हुए लूट मामले के अप्राथमिक अभियुक्थ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
गिरफ्तार आरोपी भेल्दी थाना के जलालपुर निवासी स्व कमला भगत का पुत्र दिलीप भगत बताया गया है ।
अमनौर पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया की बीते दिनों तमंचा के बल पर एक राशन दुकान से अपराधियो ने पैसा लुटा हुआ था।पुलिस ने घटना के बाद से तहकीकात में जुट गई है।
जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक अप्रथमिक अभ्युक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही है।उन्होंने कहा लूटकांड मामले की तहकीकात अभी जारी है ।कई अहम सुराग मिले है । जिस पर अनुसंधान की जा रही है । जल्द ही इस कांड में शामिल अन्य लोग भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : बेहतर कार्य करने पर एएनएम, आशा व सेविका हुई सम्मानित
बन्दर के आतंक से सहमे हरनाथपुरवासी, बीस दिनों में एक दर्जन लोगों को कर चुका है घायल
सारण जिला भूमिहार नेतृत्व से मुक्त हो गया है–राजेश्वर चौहान.
सरकारों की बुलडोजर नीति •••• फिर अदालतों का क्या काम•••?
सीवान जिले का नाम रोशन कर रही सूर्या भारद्वाज,कैसे?
साढ़े सात महीनों में 11 मामलों की सीबीआइ जांच के आदेश,कहाँ?
विभिन्न ट्रेनों के ठहराव व समपार पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेल मंत्री से मिली सांसद