अश्‍लील भोजपुरी गीते गाने वाले गायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्‍या है मामला

अश्‍लील भोजपुरी गीते गाने वाले गायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्‍या है मामला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

कुछ दिनों पहले बिहार पुलिस के तरफ से एक पत्र जारी किया गया था और उसमें यह कहा गया था कि, किसी भी सार्वजनिक या निजी तौर पर होली एवं शादी-विवाह के मौके पर दो अर्थ वाले या अश्लील गीतों के बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर सीआईडी एसपी के नेतृत्व में साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

इस बीच अब एक ताजा मामला भोजपुरी फिल्मों फेमस सिंगर शिल्पी राज से जुड़ा हुआ है। दरअसल, भोजपुरी फिल्मों में बेहद ही कम समयों में फेमस होने वाली सिंगर शिल्पी राज से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है। इस भोजपुरी सिंगर से जुड़ें एक मामले में बक्सर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गायक को गिरफ्तार की है।

इस बात की जानकारी खुद बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने दी है। शिल्पी राज ने एक मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके बाद अब बक्सर पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए सिंगर को अरेस्ट कर लिया है।

इसके बाद सिंगर ने अपनी गलती मान ली है। पुलिस ने जिस भोजपुरी सिंगर को गिरफ्तार किया है वह सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर का रहने वाला है. उसका नाम अहमद राजा (20 साल) है। अश्लील गीत गाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। अहमद राजा ने शिल्पी राज को ले कर एक एल्बम बनाया था। अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।

इसी मामले में शिकायत के बाद यह कार्रवाई पुलिस की ओर से की गई है। वहीं, अपनी गिरफ़्तारी के बाद अहमद राजा ने इस बात को स्वीकार भी किया है कि उसने वह गाना गया है। एसपी ने बताया कि इस तरह अगर किसी के द्वारा अश्लील गाना गाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही बक्सर डीएम की ओर से पत्र भी जारी किया गया है कि सार्वजनिक या निजी तौर पर होली एवं शादी-विवाह के मौके पर दो अर्थ वाले या अश्लील गीतों के बजाने पर कार्रवाई की जाएगी।

पत्र में सोशल मीडिया पर भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गीतों को अपलोड करने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है। मालूम हो कि, इन दिनों सोशल मीडिया के साथ-साथ खुलेआम भी लोग अश्लील और किसी के नाम के साथ या जाति को लेकर गीत बना रहे हैं. पहले भी इस तरह के मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह भी पढ़े

साइबर ठगों के निशाने पर मेल आईडी:कांटेक्ट नंबर निकाल कर रहे हैं ठगी

भोजपुर  में फर्जी प्रमाण-पत्र दिखाकर नौकरी करने वाले पर बड़ी कार्रवाई

झारखण्ड के मुख्य अभियंता के मैरवा के लेभरी स्थित मकान में ईडी ने की छापेमारी

भाषा ने भूगोल व इतिहास को बदल दिया- प्रो. प्रमोद कुमार सिंह।

पुलिस पदाधिकारी पहुंचे स्कूल, स्कूली बच्चों के बीच किया विचारों का साझा

रघुनाथपुर : बहु के मौत के मामले में अभियुक्त बनाए जाने की बात सुनकर सास ने तोड़ा दम

Leave a Reply

error: Content is protected !!