डकैती कांड के वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र मेंं लम्बे समय से फरार चल रहे एक वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर छपरा जेल भेजा। गिरफ्तार अभ्युक्त मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओलहन पुर गांव के दिलशेर नट उर्फ भोला के पुत्र सरयुग नट बताया जाता है।
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि ये अमनौर थाना कांड संख्या 175/16 धारा 395 के वांछित अपराधी था।लम्बे समय से फरार चल रहा था।पुलिस ने छापेमारी कर धर दबोचा।इन्होंने कहा कि गुनाह करने वाले चाहे जहाँ भी रहे कानून के नजरो से बच नही सकते है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : मारपीट के मामले मे दो अभियुक्त गिरफ्तार
सीवान की खबरें : मवेशियों से लदा पिकअप किया जप्त
डॉ. अजय अनुराग को मिला ‘अटल शिक्षा शिखर सम्मान’
क्या बिहार NDA में बड़ी फूट का संकेत है?
गया में पति ने सुपारी किलरों से करवायी पत्नी की हत्या