एक सौ दस लीटर देशी शराब के साथ पुलिस ने तीन धंधेबाज को धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ विशुनपुरा बनारस चौक के पास पुलिस ने एक कट्टा हुआ मक्का के खेत से तीन धंधेबाज के साथ दो गैलन कच्चा स्प्रिट बरामद किया।थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई पूरण कुमार सिंह ने दल बल के साथ छापेमारी किया।
जहां तीन धंधेबाज एक बाइक पर शराब से भरा हुआ गैलन मोटरसाइकिल पर बांध रहा था।अचानक पुलिस के पहुँचते भागने लगे।पुलिस ने तीनों को धर दबोचा तथा बाइक के साथ शराब से भरा दो गैलन पुलिस ने बरामद किया।
गिरफ्तार शराब धंधेबाज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के जयनाथ पश्वान दूसरा जगदेव सिरिसिया के प्रमोद कुमार व अमनौर हरनारायण के सोनू को बताया जाता है।तीनो को पुलिस गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि दोनों गैलेन में एक सौ दस लीटर शराब बरामद की गई है।
यह भी पढ़े
अब वर्दी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट नहीं डाल सकेंगे पुलिस कर्मी
रेमल चक्रवात ने असम में भी मचाई तबाही,आईएमडी ने जारी की चेतावनी
पीएम मोदी चुनाव प्रचार के बाद दो दिन के लिए जाएंगे कन्याकुमारी,होंगे ध्यान में लीन
पुलिस ने चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया:1 व्यापारी को भी पुलिस ने दबोचा
हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार:मधुबनी में गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
बेतिया में महिलाओं के करोड़ों रूपये की फर्जी निकासी कर फरार हुआ