पुलिस ने पिस्टल, बाइक और चरस के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान। जिला के बड़हरिया बाजार के सीवान रोड में धरना की खबर से पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीपीओ फिरोज आलम ने बड़हरिया थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बड़हरिया थाना चौक स्थित जयसवाल किराना दुकान पर हुई फायरिंग का उद्भेदन किया है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने की घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित विशेष टीम में एसटीएफ और तकनीकी शाखा के सहयोग से साक्ष्य के आधार पर बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली स्थित अजीजुल मियां के बगीचे से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधियों से अवैध हथियार, कारतूस और मादक पदार्थ बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दो अपराधियों ने जयसवाल किराना स्टोर पर गोली बारी में घटना में संलिप्ता स्वीकार कर लिया है। साथ ही, उन्होंने बताया की 6 जुलाई को गोपलागंज जिला के तुरकहां गोंसाई टोला के जमीन कारोबारी राजेश यादव को गोली मारने और गोपलागंज जिला के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सरोतर स्थित आईसीआईसीआई बैंक लूट की घटना में अपराधियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली। गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के सावना निवासी कुख्यात अपराधी सद्दाम गिरोह के सदस्य है। जो सद्दाम के इशारे पर आपराधिक घटना का अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के मलिक टोला के अनवारुल मिया उर्फ शेख अनवारुल का पुत्र एसरारारुल मिया उर्फ एसरुल मिया उर्फ एसारुल हक, गोपलागंज जिला के महमदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव के मोख्तार मिया के पुत्र रहीम हुसैन और सराय ओपी के चाप गांव के इसुफ़ मियां उर्फ ईद मो का पुत्र शहजाद अहमद को तेतहली बगीचे से गिरफ्तार कर लिया गया। इन अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, लगभग एक ग्राम चरस, एक अपची बाइक और बैंक लूट के 6 लाख 15 हजार रुपया बरामद किया गया।
* बाजार बंदी को लेकर नहीं बन सकी बात* बाजार बंदी और धरना को लेकर दुकानदार और प्रशासन के बीच उत्पन्न विवाद को सलटाने पहूंचे एसडीपीओ फिरोज आलम ने दुकानदारो के प्रतिनिधि मंडल से जो बात हुई लेकिन बात नहीं बन सकी। धरना पर बैठे दुकानदारो और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हम एसडीपीओ के समझवते से सहमत नहीं है।
क्योंकि हमारी आधी अधूरी ही मांगे मानी गई है। हमारी तीन मांगों में केवल गोलीबारी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया गया है शेष दो मांगे मुकदमा आपस लेना और पुलिस पदाधिकारी का तबादले की मांग अधूरी रह गई है। जिससे हमलोग संतुष्ट नहीं है। और हमारी बेमियादी बाजार बंदी जारी रहेगी।
दुकानदारो ने कहा कि शुक्रवार को भी बाजार बंद रहेगा और धरना जारी रहेगा। दुकानदारो का कहना है कि एसडीपीओ साहब एफआईआर शामिल निर्दोष लोगों को बरी करने की बात कर रहे है और प्रदर्शन में शामिल लोगों को दोषी मान रहे है। इस तरह 15 जुलाई को गोली बारी का विरोध करने वाले सभी दुकानदार और जनप्रतिनिधियों इस दायरे में आजाते। हमलोग साल भर स बदमाशो द्वारा मांगी जारही रंगदारी और गोली बारी की घटना को झेल रहे है।