तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार सहित किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव स्थित हाई स्कूल के मुख्य गेट के सामने लूट की योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में जीबी नगर थाना क्षेत्र के शंभोपुर निवासी आमिर सोहेल, नूर मोहम्मद अली एवं रफी अहमद शामिल है.
पुलिस ने पकड़े गए के पास से एक चोरी की बाइक, एक लोडेड रिवाल्वर, दो 9 एमएम,6 गोली 7.65 केएफ लिखा, एक लोडेड मैगजीन, एक बटन चाकू व एक मोबाइल को बरामद किया है. पुलिस ने तीनों अपराधियों से पूछताछ कर बुधवार को जेल भेज दिया.
घटना के संबंध में सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश घटना करने के लिए एक जगह एकत्रित हुए हैं.सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो अपराध का षड्यंत्र रचते हुए तीनों अपराधियों को कल्याणपुर गांव स्थित हाई स्कूल के मुख्य गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि ये तीनों किसी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे.
तीनों के पास से हथियार, चोरी की बाइक सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में दो पर सराय थाना में हत्या की प्राथमिकी है.वहीं एक पर जीबी नगर थाना में प्राथमिकी है. तीनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
चोरी की बाइक के साथ एक बदमाश गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख भाग रहा था, अन्य की तलाश जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी में चोरी की बाइक के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस दौरान पुलिस को चकमा देकर दो अन्य बदमाश फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से तलाशी के दौरान एक देसी लोडेड कट्टा और चोरी की बाइक बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी बदमाश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
दरभंगा में निगरानी टीम ने की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते बिजली विभाग के दो अधिकारी गिरफ्तार
सिधवलिया की खबरें : भीषण चोरी की वारदात का मामला सामने आया