पुलिस ने लूटपाट मामले में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
पिकअप चालक और मालिक को मारा था चाकू, टीम गठित कर की गई कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भागलपुर जिला के सबौर थाना अंतर्गत मसाढु में कहलगांव एनटीपीसी से पिकअप गाड़ी पर आम लोड कर 5 मई को समस्तीपुर जा रहे वाहन चालक और वाहन मालिक पर तीन-चार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चाकू से हमला कर दिया था।
दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। इस घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित हुआ। तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके से घटना में प्रयुक्त चाकू समेत तीन मोबाइल को भी बरामद किया है।मामले को लेकर सोमवार को सिटी एसपी राज, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी चंद्रभूषण ने सयुक्त रूप से पीसी कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सबौर निवासी राहुल कुमार, आशीष कुमार, विनोद कुमार के रूप में हुई है।
पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार दूसरी तरफ पुलिस ने सुल्तानगंज के अब्जूगंज में निर्मला देवी हत्याकांड मामले का खुलासा किया है। इस संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी पति रवि पंडित के सुल्तानगंज थाने में फर्द बयान के आधार पर एक मामला पंजीकृत हुआ था।
उन्होंने बताया था कि पत्नी निर्मला देवी को हथौड़े से मारकर अमर कुमार और संदीप भारती ने जख्मी कर दिया गया। जिनका इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिसिया अनुसंधान के क्रम में बात प्रकाश में आई कि मृतक के पति संजीव कुमार पंडित ने ही अपनी पत्नी को हथौड़े से मार कर जख्मी किया था। घटना में प्रयुक्त हथोड़े को एफएसएल के टीम ने जब्त कर लिया था।
यह भी पढ़े
84.5 ग्राम स्मैक व रुपये के साथ युवक गिरफ्तार
बिहार के 13 शहरों में शुरु होगी टैक्सी कैब सेवा, सारण भी शामिल
अब सिवान में ही मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलेगा हर प्रकार का ईलाज
बटुक के जीवन में बढ़ोतरी का उत्सव है उपनयन संस्कार।