रंगदारी को लेकर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को दबोचा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ पर 15 अक्तूबर को रंगदारी को लेकर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के दिशानिर्देश में गठित एसआईटी की टीम ने घटनास्थल से कुछ दूर स्थित एक गांव में छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को भरोसा है कि रंगदारी के लिए हुई गोलीबारी मामले से शीघ्र पर्दा उठ जायेगा।
सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा की पहल पर एसआईटी की टीम गठित की गई थी और इस गोलीबारी मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने खुद ही इस मामले की गहन पड़ताल शुरू कर दी थी।एसआईटी की टीम में जिले कई थानों के प्रभारियों को इसका सदस्य बनाया गया था। एसआईटी की टीम ने शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद सघन छापेमारी के दौरान तीन संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस तीनों सदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है।पुलिस को उम्मीद है कि इस कांड में संलिप्त सभी बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। विदित हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के मार्बल व्यवसायी धर्मनाथ सिंह के प्रतिष्ठान पर 15 अक्टूबर को रंगदारी मांगने के साथ में गोलीबारी की घटना की गई थी।
इस गोलीबारी की घटना के पहले 25 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी तथा नहीं देने की स्थिति में दुकान पर ताबड़तोड़ करीब दो दर्जन राउंड फायरिंग कर दी गई थी।जिससे दहशत का माहौल कायम हो गया था और व्यवसायियों में भय का वातावरण बन गया था।इसके तुरंत बाद ही एक और व्यवसायी मोहन गुप्ता से ही 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। हालांकि पुलिस गिरफ्तार युवकों का अभी नाम बताने से इंकार कर रही है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों का नाम सार्वजनिक अभी नहीं किया जाएगा। इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां होंगी। गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। इन तीनों की तीनों की गिरफ्तारी के लिए बड़हरिया, आन्दर, जीबीनगर, तरवारा,महादेवा ओपी सहित आधा दर्जन थानों के थानाध्यक्षों को लगाया गया था। इसी मामले में सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने दो दिन पहले थाने का दौरा भी किया था और शनिवार को भी बड़हरिया थाने में आकर इन गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की ।इस मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, बड़हरिया के थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, एसआई अमित वर्मा,एएसआई राजकुमार मिश्र, राजकुमार कश्यप, शैलेश सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जजों की नियुक्ति के तरीकों पर भी बात करना क्यों जरूरी है ?
गुलाबी ठंड में आपको आनंदित कर देंगी ये सेक्स पोजीशन,कैसे?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 50 लाभुकों के बीच निःशुल्क गैस वितरण
सेवा निवृत प्रधानाध्यापक के निधन पर विद्यालय में शोकसभा का आयोजन
बस हादसे में यूपी के 15 मजदूरों की मौत,सभी दिवाली मनाने घर जा रहे थे
बड़हरिया में एसडीपीओ ने किया रेस्टोरेंट का उद्घाटन
शराब पीकर पकड़े गए प्रिंसिपल फादर कुरियन, हुए गिरफ्तार