अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर चिमनी के निकट पुलिया के पास अपराधी षड्यंत्र रच रहे तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा।तीनो के पास दो आठ एम एम के जिंदा कारतूस एक नौ इंच के फोल्डिंग चाकू बरामद किया है।
प्रभारी थाना अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभ्युक्त मढ़ौरा थाना क्षेत्र के टेहटी निवासी रमेश राय के पुत्र मुन्ना कुमार 20 वर्ष,सिहोरिया गांव निवासी राजू साह के पुत्र शांतनु कुमार उम्र 20 वर्ष बरदहिया गांव के सुरेश राउत के पुत्र 19 वर्ष विशाल कुमार बताया जाता है।तीनो युवक जिगरी दोस्त है।पुलिया के पास बैठे हुए थे।
आने जाने वाले लोगो को गौर से घूर रहे थे।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची।पुलिस को देखते ही तीनो भागने लगे।पुलिस ने घेरकर तीनो को धर दबोचा।तीनो को जब तलासी ली गई तो दो जिंदा कारतूस एक चाकू पुलिस ने बरामद किया।
पूछ ताछ के दौरान तीनो ने बताया कि हमलोग जिगरी दोस्त है।बरदहिया गांव कर पिपराही गांव के भुनेश्वर राय के पुत्र रजनीश कुमार ने यह सब दिया कहा तूल लोग यही रहो मैं कट्टा गोली लेकर आ रहा हूँ।लूट छिनतई चोरी की घटना में सँगलिप्ता स्वीकार किया।
पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र के साथ एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आपराधिक योजना बनाने के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर तीनो को छपरा जेल भेज दिया।पुलिस ने इनके एक अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
भाई-बहन के इस संबंध को मजबूती देगा भाई दूज का पर्व
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व
भोजपुरी में उच्च शिक्षा के लिए लिखित पुस्तक का होगा लोकार्पण
विधायक प्रतिनिधि ने छठ घाट साफ कराया