टॉप टेन 25 हजार का इनामी अपराधी को किशनगंज से पुलिस ने किया गिरफ्तार

टॉप टेन 25 हजार का इनामी अपराधी को किशनगंज से पुलिस ने किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

कटिहार पुलिस ने टॉप टेन तथा 25000 का इनामी अपराधी सहरयार आलम उर्फ गड्डू को किशनगंज से गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि विक्रम कुमार यादव पिता अभिनंदन यादव बरहरा कोठी निवासी फलका बाजार स्थित बंधन बैंक के ऑफिस में ग्रुप कलेक्शन का कार्य करता है.

 

27 जून को विक्रम ने ग्रुप कलेक्शन के कार्य के क्रम में फलका थाना क्षेत्र के विजय टोला एवं छप्पना से कलेक्शन कर फलका की ओर जा रहा था. इसी दौरान बरेटा चौक के समीप कुरसेला-फारबिसगंज मेन रोड पर एक बाइक ओवरटेक कर उसके गाड़ी को रोका तथा हथियार का भय दिखाते हुए 59 हजार रुपए लूट कर फरार हो गया.

 

इस बाबत पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया. लूट कांड के उद्भेदन को लेकर उनके निर्देश पर सदर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. किशनगंज से आरोपित को किया गिरफ्तार

—————————————————

सूचना संकलन एवं वैज्ञानिक विधि से जांच कर छापेमारी टीम ने कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त आकाशदीप उर्फ हीरो पिता विवेकानंद पोद्दार मोरसंडा को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ के दौरान लूट कांड का उद्भेदन हुआ. पुलिस घटना में शामिल शहरयार आलम की गिरफ्तारी को लेकर लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही.

 

लेकिन आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर था. फरार आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस राज्य के बाहर भी छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि किशनगंज से अपराधी ट्रेन से आने वाला है. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस किशनगंज से ही उसके पीछे लग गयी. ट्रेन से उतरकर वह कटिहार जाने के लिए बस पकड़ने वाला था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आधा दर्जन से अधिक लूट व हत्या के मामले हैं दर्ज

 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शहरयार का आपराधिक इतिहास है. इसके विरुद्ध कटिहार जिले के फलका थाना में दो लूट के मामले, जबकि कोढ़ा थाना में एक लूट के मामले दर्ज हैं. पूर्णिया के मरंगा थाना में दो लूट के मामले, खांचांजी थाना में लूट व हत्या के मामले, केनगर थाना में लूट के मामले सहित अररिया आरएस थाना में मामला दर्ज है.

यह भी पढ़े

बिहार में दिनदहाड़े सांसद प्रतिनिधि पर हमला, घर की घंटी बजाकर अपराधियों ने की फायरिंग

शिव आज भी विश्व गुरु है

महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ का समापन हो गया

महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धांलुओं ने किया विशेष पूजन अर्चन।

Leave a Reply

error: Content is protected !!