पुलिस ने अवैध शराब और धोखाधड़ी मामले के दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली थाने के पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जानकारी के अनुसार अवैध शराब और 420 के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । वही केवटलिया निवासी लक्ष्मिना देवी के घर से पूर्व में अवैध शराब बरामद किया गया था, जिसमें महिला लक्ष्मीना देवी पति हरेंद्र राजभर, अब तक फरार थी वही बलुआ मठिया निवासी महिला रीता देवी पति स्वर्गीय बच्चा राय, पर विद्यालय भवन बनाने का पैसा गमन करने का आरोप 2016 में सिद्ध हुआ था जिसमें अब तक 7 वर्षों से फरार थी ।
मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया वही थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने मामलों की जानकारी दी और बताया कि इस गिरफ्तारी में एसआई विकास कुमार एसआई संजीत कुमार महिला पुलिस कर्मियों के सहयोग से हुआ है और यह भी बताया कि इस प्रकार की तमाम गतिविधियों को काबू करने के लिए दरौली पुलिस जोरो से कार्य कर रही है।
यह भी पढ़े
म्यूकोपोली सेक्रेडेंसिस नामक लाइलाज बीमारी से ग्रसित हो गये है तीन भाई
सिसवन पुलिस ने हत्यारोपी के घर का किया कुर्की जब्ती
रघुनाथपुर : आग लगने से तीन किसानों के गेंहू जलकर हुआ राख
राज्य सरकारे CM योगी से सीख लें-मुख्तार अब्बास नकवी
हिंदी की अकादमिक दुनिया इतनी छुईमुई क्यों है?