चालीस लीटर शराब के साथ दो बाइक तीन धंधेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के गोसी अमनौर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।थाना अध्यक्ष मो जफरुदीन अंसारी ने कहा गिरफ्तार धंधेबाज गोसी अमनौर गांव के राम कुमार राम मुजफ्फरपुर के चकीसुहाग पुर गांव के भिखारी साह व बिजय साह बताया जाता है।पुलिस धंधेबाज केपास से दो बाइक चालीस लीटर शराब बरामद किया है।
पुलिस अमनौर में गस्ती कर रही थी।अचानक गुप्त सूचना मिली कि राम कुमार राम के पास कुछ लोग शराब लेकर जाने वाले है।पुलिस सूचना मिलते ही त्वतरित करवाई शुरू कर दिया।पुलिस ने देखा एक बाइक खरी है।दूसरे बाइक पर दो बैठे थे,बीच मे शराब के एक गैलन था।पुलिस को देखते धंधेबाज भागने लगे।पुलिस ने घेरकर धर दबोचा।
गिरफ्तार अभ्युक्त ने बताया कि शराब के धंधा बहुत दिनों से कर रहे है।धंधेबाज पुलिस को बताया कि तरैया थाना क्षेत्र के हसनपुर बिनीत गांव के मुकेश सहनी व देवेंद्र साह से लेकर शराब बेचते है।कई खेप वहां से लाने की बात कही।
पुलिस शराब के साथ एक स्प्लेंडर बाइक दूसरा एच एफ डीलक्स बाइक को जप्त कर पांचो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी करवाई शुरू कर दिया है।पुलिस के लगातार छापेमारी से धंधेबाजों में हड़कम्प है
यह भी पढ़े
पत्रकार अनूप पाण्डेय को मिला IIMCAA जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर 2024 का अवार्ड
तरैया थानान्तर्गत कुल-345.6 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 चार पहिया वाहन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
छपरा मुफ्फ्सिल थानान्तर्गत कुल-200 लीटर देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बालाजी के भक्तों पर नहीं दिखा लड्डू विवाद का प्रभाव
पुलिस बनने का भूत सवार था, बन बैठा साइको पुलिस के शौक ने हवालात पहुंचा दिया
फिर मामूली विवाद में आपस मे भिड़ गये छात्र, एक छात्र घायल
नेपाल में बड़ा सड़क हादसा: भारतीय बस पलटी, 23 यात्री गंभीर रूप से घायल
ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी- रेल मंत्री