प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, दी थी तीन दिन में हत्या करने की धमकी
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना सिटी के प्रॉपर्टी डीलर संजय प्रकाश से अपराधियो द्वारा रंगदारी मांगने मामले में पुलिस ने दो लोगो को उठाया है। जिन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी रंगदारी मामले में हुई है, वो पटनासिटी के ही रहनेवाले बताये जा रहे है।
जिन दो लोगो की गिरफ्तारी हुई है उनका नाम क्रमशः रविन्द्र राय औऱ राजू कुमार है। मामले में डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि खाजेकलां के चौधरी गली के रहनेवाले संजय प्रकाश से अपराधियो के द्वारा 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी जिसमे दो लोगो की गिरफ्तारी फिलहाल की गई है। बाकी अन्य जो नामजद अभियुक्त है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।फिलहाल गिरफ्तार दोनो अपराधियो का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
बताया गया कि चौधरी टोला के रहनेवाले संजय प्रकाश जो कि प्रॉपर्टी डीलर है, उनसे अपराधियो ने बीस लाख की रंगदारी मांगी थी जिसके बाद से पूरा परिवार खौफजदा थी। जमीन कारोबारी संजय प्रकाश ने खाजेकलां थाना में उन अपराधियो के खिलाफ आवेदन दिया था जिसमे उन्होने लिखा था कि जब हम पूरे परिवार के साथ भोजन करने के लिए बैठे तो किसी ने घर के अंदर पत्थर फेंका, जब वह घर के बाहर निकल कर देखने गए तब घर के बाहर दर्ज़नो लोग मौजूद थे और उनमें से कुछ लोगो के हाथ में पिस्टल मौजूद था।
जब नीचे आया तो अनिल यादव ने बोला कि तीन दिनों के अंदर बीस लाख रुपये दो वर्ना हत्या कर दी जाएगी। जब वहां पर मौजद लोंगो ने हल्ला करना शुरू किया तो व सभी अपराधी वहां से भाग निकले।ले किन भागते समय उनलोगों का बुलेट और मोटरसाइकिल छूट गया
यह भी पढ़े
परिवारवादी राजनीति नई प्रतिभाओं का दमन करती है-पीएम मोदी
केन्द्रीय 23 लाख कर्मचारियों की क्यों होगी बल्ले-बल्ले?
नई पेंशन स्कीम से किनता मिलेगा लाभ?
वाराणसी में एनटीपीसी के प्लांट से निकल रहे जहरीले धुएं से आम जीवन हो रहा है प्रभावित