पुलिस ने पियक्कड़ के साथ ही शराब के दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गावों से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक पियक्कड़ के शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर बड़हरिया थाना के एएसआई शैलेश कुमार सिंह ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुडवां गांव में छापेमारी कर शराब के मामले में नामजद अभियुक्त और स्व राजेन्द्र यादव के पुत्र संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं थाना क्षेत्र के तेतहली गांव से मलहम मियां के पुत्र शहजाद आलम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बड़हरिया में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में बसंतपुर थाना क्षेत्र के सहरकोला गांव के सोनू मिश्र को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सोनू मिश्र इतनी ज्यादा मात्रा में शराब पी लिया था,जिससे वह बेहोश हो गया था। पुलिस ने पहले पियक्कड़ सोनू का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में इलाज कराया।उसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें
डिलीवरी करा रहे डॉक्टर्स ने, बच्चे का सिर धड़ से अलग करके मां के गर्भ में ही छोड़ा
राष्ट्रपति चुनाव के NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को मिली Z+ सुरक्षा, मंदिर में जाकर लगाई झाड़ू
मेरे जिंदगी में आशा की ज्योत प्रज्वलित कर रहा योग!
रघुनाथपुर ब्लॉक कैम्पस में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का लगा शिलापट्ट जमीन के अंदर दबते जा रहा