गया में पुलिस ने दो कुख्यात नक्सलियों को किया गिरफ्तार, कई थानों में लेवी मांगने के दर्ज हैं मामले
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया में पुलिस ने लेवी मांगने में शामिल दो कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से उजला रंग के प्लास्टिक थैला से माओवादी का लेटर पैड और लेवी संबंधित बात लिखा हुआ कागज बरामद किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है।
एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि अशोक नगर के पास एक अज्ञात व्यक्ति दरवाजा खट-खटाकर एक लिफाफा देकर भाग रहा है। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम विमल यादव, पिता नरेश यादव, थाना कसमा, ग्राम-खैरी, जिला औरंगाबाद बताया।जब उसकी तलाशी लिया गया तो उसके पास से उजला रंग के प्लास्टिक थैला से माओवादी का लेटर पैड और लेवी संबंधित बात लिखा हुआ कागज मिला।
जिसे थाना लाया गया और रामपुर थाना में कांड संख्या 55/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया गया और अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। कुख्यात नक्सली विमल यादव से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका हैं। पूछताछ में उसने बताया कि आमस थाना के रहने वाले योगेश्वर यादव उर्फ नेपाली के साथ मिलकर योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिए हैं।
पकड़े गए कुख्यात नक्सली के निशानदेही पर इस घटना में शामिल योगेश्वर यादव उर्फ नेपाली को उसके घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। जब उससे भी पूछताछ किया गया तो उसने इस कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।पकड़े गए दोनों नक्सली के पास से मगध की जनता से अपील वक्त की पुकार का बुक, किसानों से अपील का पंपलेट, सुनिए अगर आप ज्यादा भूखे भी हैं तो कृपया दोनों हाथ से मत खाइए का पंपलेट, पेपर कटिंग नक्सलियों ने लेवी को लेकर मुंशी को किया अगवा, पीट कर किया गंभीर और मांगे 30 लाख फिरौती, अपहृत मुंशी को पुलिस नहीं कर सकी बरामद सहित लेवी से संबंधित लिखी हुई बात का कागज बरामद की गई है। पकड़े गए दोनों नक्सली पर जिले के कई थानों में नक्सली गतिविधियों में लेवी मांगने और शामिल रहने का मामला दर्ज हैं।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में डॉक्टर के घर 30 लाख की डकैती, घर के लोगों पर तानी पिस्टल, परिवार को बनाया बंधक
बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज,क्यों?
झारखंड सरकार के पक्ष में पड़े 47 वोट
पैगाम-ए-मोहब्बत है’, पैगाम देश है: धार्मिक नेता