वाहन चेकिंग के दौरान दो पेशेवर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, आंदर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के अंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर-बेलाही मोड़ के पास गुरुवार की संध्या विशेष वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को पुलिस ने अवैध हथियार, कारतूस, गांजा तथा स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीवान से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मी पेशेवर अपराधी है जो विगत दिनों आंदर, हुसैनगंज, रघुनाथपुर, सिसवन, असाव व मैरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सक्रिय रहकर रंगदारी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
दोनों अपराधियों ने विगत दिनों में क्षेत्र में घटित कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा उनके पास से असाव के चिकित्सक से रंगदारी की मांग किए जाने की घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल सिम सहित बरामद किया गया है साथ ही कई कांडों का उद्भेदन भी हुआ है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शिवम सिंह पिता मनोज सिंह, मदेशिलापुर, थाना आंदर तथा मुराद अली उर्फ कारतूस पिता लुकमान राय, जमालपुर, थाना आंदर के रूप में हुई है। इनके पास से 2 देसी कट्टा, 315 बोर का चार गोली, चोरी का एक अपाचे मोटरसाइकिल, गांजा 2.300 किलोग्राम, स्मैक 300 ग्राम बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े
छपरा के शिक्षक कर्मचारियों ने दिल्ली के राम लीला मैदान में दिखाई ताकत
अमृत भारत योजना के तहत 12.51 करोड़ से मशरक जंक्शन होगा विकसित
एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करने वाली सानवी को जन्मदिन पर संत समाज ने दी बधाई शुभकामनाएं।