शंकरपुर के पृथ्वी रावत हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोडेड काटा एवं एक चोरी की बाइक बरामद
पांच माह पूर्व पृथ्वी रावत की हत्या कर शव को फेंका था नदी में
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
पांच माह पूर्व हुईं हत्या कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन । हत्या कांड के दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार । पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी से पीड़ित परिवार को मिली राहत।
थाना क्षेत्र के शंकरपुर टोला गांव के राजमिस्त्री पृथ्वी रावत हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को पुलिस शुक्रवार को गिरफ्तार कर ली।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कटा तथा एक चोरी की टीवीएस राइडर बाइक को बरामद किया है।गिरफ्तार दोनो बदमाशों को पुलिस शनिवार को जेल भेज दी है।थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया की पृथ्वी रावत की हत्या 26 जुलाई 2024 को इस समय की गई।
जब वह मजदूरी कर घर लौट रहे थे।शव को गांव के गंडकी नदी में 27 जुलाई को उपलाते हुए पाया गया।इस मामले में मृतक की पत्नी उर्मिला देवी के आवेदन पर 28 जुलाई को अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया था।
थानाध्यक्ष ने बताया की इस कांड के उद्भेदन में तकनीकी साक्ष्यों एवं मृतक के आसपास के लोगों से लगातार गहन पूछताछ के बाद पुलिस मामले के उद्भेदन का कगार पर पहुंची और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दो लोग शंकरपुर निवासी बंटी साह और मुन्ना यादव को शंकरपुर गांव स्थित मठिया के पास से चोरी के बाइक एवं देशी लोडेड कांटा के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया की पृथ्वी राउत हत्याकांड में गिरफ्तार उक्त दोनों लोगों के अलावे तीसरा व्यक्ति भी था जो 26 जुलाई 24 को पृथ्वी रावत को गंजा और शराब पिला कर नशे में धुत कर गुप्ती से गला काट एवं पेट में गोद कर हत्या कर दी और शव और गुप्ती को छुपाने के लिए गंडकी नदी में फेंक दिया।घटना का कारण इस मामले का एक अभियुक्त के भाई बबन राय का एक वर्ष पूर्व दारौंदा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना जान ले लेने का कारण बताया जाता है।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : शराब के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
वाहन चैकिंग के क्रम में सिवान पुलिस को मिली सफलता
देर रात अवैध बालू खनन तस्करों पर प्रशासन का चला डंडा