हथियार लहराकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिंदा कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा – हथियार लहराकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना दो युवको को महंगा पड़ गया। सारण पुलिस ने हथियार लहराकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले युवको को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार जिले के दरियापुर थाना पुलिस ने हथियार लहराकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करके गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करके कारवाई शुरू की है। गिरफ्तार युवकों की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के टरवामगरपाल गांव निवासी आकाश कुमार एवं रोशन कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि युवकों ने कट्टे के साथ सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल किया था। वायरल विडियो को देखकर पुलिस ने युवकों की पहचान कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवको के पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
यह भी पढ़े
माले विधायक से मिला कार्यपालक सहायक का शिष्ट मंडल
मन की बात:PM मोदी ने सुनाई भारत की गौरव गाथा
IND vs AUS 2nd ODI Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रन का लक्ष्य,कैसे?
इनर व्हील क्लब ऑफ पटना सौम्य ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
डीएवी पीजी कॉलेज में 11 वीं 12 वीं की मासिक परीक्षा 25 सितंबर से