सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो साझा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
मोतिहारी: मोतिहारी में पुलिस ने दो युवकों को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ अपनी फोटो साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों की पहचान जितना थाना क्षेत्र के चिंटू कुमार और नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों युवकों ने एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिससे स्थानीय पुलिस को उनकी पहचान करने में मदद मिली। पिपरा गांव निवासी चिंटू कुमार (पिता: मनोज पासवान) और बनकटवा गांव निवासी नीतीश कुमार (पिता: रामशब्द मुखिया) की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उनके द्वारा पोस्ट की गई फोटो में दिख रहे हथियार को भी बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह के हथियार प्रदर्शन का अनुभव करे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने यह भी बताया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उन्हें उचित इनाम भी प्रदान किया जाएगा।
इस कार्रवाई में एसडीपीओ अशोक कुमार के साथ छौड़ादानों सर्किल इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार, और पु.अ.नि. राजकुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।