10 लाख फिरौती की रकम लेकर सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस, घर वाले समझ बैठे किडनैपर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेतिया में अपहरण मामले में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई की है. बीती रात नरकटियागंज में प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने अपहृत प्रॉपर्टी डीलर को भी सकुशल बरामद कर लिया है.अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की मांग को लेकर प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट भी की है. जिसका इलाज पुलिस की मौजूदगी में बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है.पत्नी का इलाज कराने गया था आदित्यः बेतिया प्रॉपर्टी डीलर अपहरण कांड की घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज की है.सतवरिया निवासी आदित्य मेहता का अपहरण बीती रात नरकटियागंज से कर लिया गया.
आदित्य मेहता प्रोपर्टी डीलर हैं. पत्नी का इलाज कराने नरकटियागंज पुरानी बाजार गया था. तभी कुछ लोग आए और आदित्य मेहता को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर चलते बने. देर रात्रि तक जब आदित्य अपने घर नहीं पहुंचे तब सुबह परिजनों ने शिकारपुरा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई.विशेष टीम बनाकर कार्रवाईः बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने मामले की घटना की गंभीरता को देखते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई और कुछ ही घंटे में अपहृत प्रॉपर्टी डीलर आदित्य मेहता को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगाहा में छापेमारी कर सकुशल बरामद किया गया. कांड में संलिप्त दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.
आदित्य मेहता की मां गायत्री देवी के द्वारा थाने में शिकायत की गई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे में आदित्य मेहता को बरामद कर लिया गया है. कांड में संलिप्त दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस हिरासत में लेकर फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है.”-शौर्य सुमन, बेतिया एसपी10 लाख फिरोती की मांगः पुलिस के मुताबिक आदित्या की मां ने बताया कि था कि उससे 10 लाख की फिरौती मांगी गई है. इसके बाद पुलिस सिविल ड्रेस में फिरौती की रकम देने के लिए लौरिया पहुंची.
अपहरणकर्ताओं ने फोन पर टेंपो में बैठकर बैरिया थाना क्षेत्र पटजिरवा माई स्थान के समीप बुलाया. जहां पुलिस फिरौती की रकम लेकर पहुंची और जैसे ही पुलिस को संदेह हुआ पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया.
चरगाह में छुपा कर रखा थाः सख्ती से पूछताछ में पता चला कि प्रॉपर्टी डीलर आदित्य मेहता को अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र चरगाह में छुपा कर रखा है. जहां पर बेतिया एसपी खुद पहुंचे और सकुशल अपहृत प्रॉपर्टी डीलर को बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर के साथ अपहरणकर्ताओं ने मारपीट की है. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हैं. जीएमसीएच में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़े
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, फेसबुक पोस्ट कर, ली थी हत्या की जिम्मेदारी
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
दशहरा के मौके पर युवाओं ने किया सामाजिक नाटक का सफल मंचन