हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, मौके से फरार हुआ आरोपी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
अलवर शहर के समीपवर्ती मन्नाका रोड पर एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस के साथ अपराधी के परिजनों और पड़ोसियों ने धक्का मुक्की की. साथ ही बदमाश को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. वहीं, मौके पर पुलिस वाहनों पर पथराव किए गए, जिसमें वाहनों के शीशे टूट गए. इस हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया, जिसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में करीब 12 महिला-पुरुषों को चिहिन्त किया है, जिनकी तलाश की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल ने बताया कि एनईबी थाना पुलिस शनिवार शाम को मन्नाका रोड पर वांछित अपराधी हिस्ट्रीशीटर 29 वर्षीय फिरोज पुत्र खुर्शीद को पकड़ने गई थी. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन तभी पुलिस को देख बदमाश के परिजनों और पड़ोसियों ने एकदम से हमला कर दिया और आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. इधर भीड़ का लाभ उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गया. उन्होंने कहा कि भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस के वाहनों पर पथराव किया, जिससे एक जीप व एक कार के शीशे टूट गए. वहीं, धक्का मुक्की में एक पुलिसकर्मी के पेट में चोट लगी, जिसका निजी चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले दो दर्जन महिला-पुरुषों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि चिन्हित होने के बाद पुलिस से धक्का मुक्की करने वाले महिला-पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज :पुलिस की गिरफत से फरार हुआ बदमाश फिरोज पूर्व में कई मामलों में वांछित है. उसके खिलाफ पांच लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला दर्ज है. इसी मामले में एनईबी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन मौके पर लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर आरोपी को भगा दिया. आरोपी एक महीने पहले ही अलवर जेल से छूटकर आया है.
इसके अलावा आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश में पेटोल पंप लूट और अलवर में चोरी, लूट, मारपीट सहित कई अन्य तरह के 5-6 मामले दर्ज हैं. पुलिस की ओर से फिरोज को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है.एक दिन बाद ही ईद मिलन समारोह में होना था शरीक : अपराधी फिरोज को रविवार को ईद मिलन समारोह में शरीक होना था. पुलिस का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कोई सूचना नहीं है, लेकिन यदि कोई ऐसा आयोजन होता है तो कानून अपना काम करेगा और अपराधी को पकड़ा जाएगा.
यह भी पढ़े
फोटो फ्रेमिंग दुकान की आड़ में हो रहा था नशे का धंधा, पुलिस छापामारी में 17.2 किलो गांजा बरामद
बिहार में BSNL के डेढ़ करोड़ के केबल लेकर हो रहा था पार, ट्रक किया जब्त तो खुला राज
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डीएवी पीजी कॉलेज में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम
25 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करनाल पहुंचेंगी सुनीता केजरीवाल : डॉ. सुशील गुप्ता