लॉकडाउन में पुलिस का क्रूर चेहरा, पटना के पालीगंज में प्रशिक्षु डीएसपी ने पिता-पुत्र को पीटकर किया लहूलुहान

लॉकडाउन में पुलिस का क्रूर चेहरा, पटना के पालीगंज में प्रशिक्षु डीएसपी ने पिता-पुत्र को पीटकर किया लहूलुहान

श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क

पटना जिले के पालीगंज में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी राजीव कुमार सिंह और उनकी टीम ने मंगलवार को दिल्ली जा रहे बाप-बेटे को पकड़कर जमकर पिटाई की और थाने लाकर घंटों हाजत में रखा। दोनों पालीगंज के बाबा बोरिंग रोड मोहल्ला निवासी भूषण वर्मा और उनके पुत्र विकास कुमार बताए जाते हैं।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बताया गया कि विकास यूपीएससी की तैयारी के लिए संपूर्ण क्रांति ट्रेन से दिल्ली जाने वाला था। इसके लिए कुछ जरूरी सामान की खरीदारी करने बाजार पह़ुंचा था और सड़क पर बाइक खड़ी कर खरीदारी कर रहा था। इस दौरान तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो को रुकवाकर पिता-पुत्र उससे पूछताछ कर ही रहे थे कि पालीगंज थाने में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी राजीव कुमार सिंह और एसआइ प्रदीप कुमार पहुंच गए। दोनों पुलिस अधिकारी विकास कुमार व उसके पिता भूषण वर्मा को पकड़ कर गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर प्रशिक्षु डीएसपी ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पिता-पुत्र को थाने लेकर चले गए। हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया। पिटाई के कारण विकास दिल्ली नहीं जा सका। इसके बाद पीडि़त भूषण वर्मा ने घटना के विरोध में पालीगंज डीएसपी, एसएसपी, मुख्यमंत्री समेत तमाम संबंधित पदाधिकारियो के पास लिखित आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की मांग की।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

पालीगंज डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी राजीव कुमार सिंह से जानकारी ली गई है। उनके अनुसार दोनों उनसे उलझ गए थे। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!