मुंगेर में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, बच्चों को हथियार बनाने की ट्रेनिंग दे रहे कारोबारी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुंगेर में हथियार निर्माण का इतिहास काफी पुराना है। अब जो नया नया खुलासा हो रहा है। वह काफी चौकाने वाला है। दरअसल मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर हथियार तस्करी के लिय बदनाम गांव बरदह में जब मो तारिक अनवर के घर छापेमारी की तो वहां घर के एक कमरे में अवैध निर्माण का कारोबार चल रहा था।पुलिस तब दंग रह गई।
जब देखा कि निर्माणकर्ता हथियार निर्माण के साथ साथ अपने नाबालिग बच्चों को भी अपने पास बिठा हथियार निर्माण की कला सीखा रहा था। पुलिस ने वहां हथियार निर्माण में जुटे एक कारीगर तथा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए हथियार निर्माण में प्रयुक्त होने वाला कई उपकरण भी बरामद किया है।
इस मामले में प्रशिक्षु आईपीएस शैलेंद्र सिंह ने बताया की मुंगेर के अवैध हथियार निर्माता अब इस लाइन में नए पौध को प्रशिक्षण दे रहे है। नन्हें नन्हें बालकों को यहां अब हथियार निर्माता ट्रेनिंग दे रहे है। या यू कहें की अवैध हथियार निर्माता अब नेक्स्ट जनरेशन के हथियार निर्माताओं को दक्ष करने में जुटे है।साथ ही बताया की पुलिस अब इन इलाकों में जागरूकता अभियान चलाने पर विचार कर रही हैं।
ताकि नन्हे नन्हे बालक स्कूल जा पढ़ाई करे न की हथियार बनाना सीख अपराधी बने। साथ ही बताया की हथियार निर्माता अपने घर में ही एक कमरा का मिनी गन फैक्ट्री का बना रखा था।
यह भी पढ़े
बिहार: नशे में धुत दबंगों की करतूत, घर में घुसकर एक ही परिवार के 10 लोगों को बेरहमी से पीटा
यज्ञ की अग्नि के लिए सर्वश्रेष्ठ विधि है अरणी मंथन
मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपहरण मामले में तीन घंटे के अंदर आरोपियों को दबोचा
बाबा सीताराम आश्रम समाधि स्थल में ब्रह्मलीन बाबा सीताराम का वार्षिक भंडारा आयोजित