अभय सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो अपराधी गिरफ्तार; हथियार भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई पुलिस ने शहर के महिसौड़ी वार्ड नंबर 11 निवासी कोर्ट के मुंशी अभय सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अपराधियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं खोखा को भी बरामद किया है।शुक्रवार को पुलिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी एसपी डा. शोर्य सुमन ने दी।
एसपी ने बताया कि हत्याकांड को लेकर नगर थाना में कांड दर्ज किया गया। कांड के पर्दाफाश को लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
प्रीतम की निशानदेही पर बरामद हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार
उक्त टीम ने कांड का सफल पर्दाफाश कर कांड में संलिप्त अपराधी महिसौड़ी वार्ड नंबर 14 निवासी प्रीतम कुमार सिंह और किशन कुमार भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया। प्रीतम की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं खोखा को बरामद किया गया।
अपने स्वीकारोक्ति बयान में प्रीतम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता स्व. अजय सिंह की हत्या अभय सिंह द्वारा गोपाल तांती एवं अन्य से मिलकर करा दी गई थी। इसी प्रतिशोध में उसने अभय सिंह की हत्या की।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है एवं दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं। गिरफ्तारी टीम ने पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार, बीएचजी विकास कुमार तथा जिला आसूचना इकाई के सदस्य शामिल थे।
यह भी पढ़े
मार्बल दुकान में गोलीबारी मामले में पुलिस ने कुख्यात अजय मिश्रा को किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : सब्सीडी का गेहूं बीज हुआ समाप्त
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में40लीटर शराब बरामद
सारण डीएम की बड़ी कार्रवाई, 248 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द, 262 से मांगा गया स्पष्टीकरण
हिसुआ थाने में पद स्थिर रोहिणीखोर सब इंस्पेक्टर चढ़े निगरानी के हत्थे
गया में NIA की छापेमारी, पूर्व जिला पार्षद के पति के ठिकानों पर छापा, कागजात भी अपने साथ ले गई टीम