हथियार तस्करों के संगठित गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
कट्टा पिस्टल जिंदा कारतूस के साथ दस अपराधियो को रंगे हाथों पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने अपराधियो के तह तक पड़ताल करने में जुटी हुई है।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
आए दिन जिस प्रकार आपराधिक घटनाएं लूट हत्या हो रही है।इसको लेकर अपराधियो के बिरुद्ध अमनौर पुलिस ने एक बड़ी करवाई की है।जिससे अपराधियो में हड़कम्प मंची हुई है।अमनौर पुलिस टीम ने हथियार तस्करों के संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संगठित गिरोह का सरंगन के साथ हत्या में सँगलिप्त मुख्य अपराधी शामिल है।इन सभी के बिरुद्ध पहले भी हत्या लूट के कई मामले दर्ज है।पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में हथियार तस्करों द्वारा हथियार कारतूसों की तस्करी की बात आई है।
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि 23 मार्च 25 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ग्यासपुर चवर में छः अपराधी अबैध पिस्टल कट्टा के साथ एकत्रित होकर डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहे है।पुलिस ने त्वतरित करवाई करते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी कर चार अपराधियो को एक पिस्टल एक कट्टा जिंदा कारतूस एवं चाकू के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभ्युक्त से पिस्टल कट्टा कारतूस के बारे में पूछने पर बताया कि सोनू के द्वारा हथियार आपूर्ति कराई जाती है।इनके निशानदेही पर सोनू को गिरफ्तार किया ।सोनू के बताए अनुसार हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभ्युक्त राम बाबू साह अरुण कुमार महतो दिनेश कुमार शर्मा पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया।सप्लायर गिरोह में पिस्टल गोली खरीदने वाला युवक विक्की कुमार उर्फ अमिश कुमार को गिरफ्तार किया।इनके घर से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस वही प्रियांशू कुमार के पास से दो जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने धर दबोचा।
अपराधियो के पास से कई हथियार कारतूस हुई बरामद
पुलिस ने अपराधियो के पास से दो देशी पिस्टल एक देशी कट्टा गयारह जिंदा कारतूस एक चाकू आधा दर्जन मोबाइल बरामद किया है।
तस्करी के संगठित गिरोह में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त
अंशु कुमार सिंह उर्फ सुखल पिता पवन सिंह ग्राम धर्मपुर टेकही, सुमित कुमार पिता रघुवंश राय ग्राम मडौरा खुर्द, हरीश कुमार पिता श्री भगवान मांझी ग्राम हसनपुर पिता अंजनी कुमार ग्राम माधौड़ा खास, सोनू कुमार पिता गोविंद राम ग्राम भागलपुर, सभी थाना मढ़ौरा।, रामबाबू साह ग्राम दीघवा दिघौली थाना बैकुंठपुर जिला गोपालगंज, अरुण कुमार महतो पिता सभा महतो ग्राम + थाना पानापुर, पिता मैनेजर शर्मा ग्राम बंगरा थाना मसरख, विक्कु कुमार उर्फ आशीष पिता सतेंद्र सिंह ग्राम नारायणपुर थाना तरैया प्रियांशु कुमार पिता राजेश सिंह ग्राम पूर्वांरी पट्टी सभी थाना अमनौर जिला सारण
गिरफ्तार अपराधियो के बिरुद्ध पहले भी हत्या लूट के कई मामले दर्ज है।जो इस प्रकार है।
अंशु कुमार सिंह उर्फ सुखल पिता पवन सिंह ग्राम धर्मपुर टेकही, सुमित कुमार पिता रघुवंश राय ग्राम मढ़ौरा खुर्द, हरीश कुमार पिता श्री भगवान मांझी ग्राम हसनपुर पिता अंजनी कुमार ग्राम माधौड़ा खास, सोनू कुमार पिता गोविंद राम ग्राम भागलपुर, सभी थाना मदौरा, रामबाबू साह ग्राम दीघवा दिघौली थाना बैकुंठपुर जिला गोपालगंज, अरुण कुमार महतो पिता सभा महतो ग्राम + थाना पानापुर, पिता मैनेजर शर्मा ग्राम बंगरा थाना मसरख, विक्कु कुमार उर्फ आशीष पिता सतेंद्र सिंह ग्राम नारायणपुर थाना तरैया प्रियांशु कुमार पिता राजेश सिंह ग्राम पूर्वांरी पट्टी सभी थाना अमनौर जिला सारण शामिल है।
मढ़ौरा के धर्मपुर ठेकही निवासी अंश कुमार उर्फ सुखल के अमनौर मढ़ौरा में आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है।जिसमे अमनौर थाना कांड संख्या 02/25 दलित नेता अर्जुन राम के पुत्र के हत्या करने के मामले का नामजद अभ्युक्त है।साथ ही मढ़ौरा थाना कांड संख्या 714/24,12/25,41/25,के मामले में अभ्युक्त है।
वही सुमित कुमार का भी अमनौर मढ़ौरा थाना में आधा दर्जन कांडों के नामजद अभ्युक्त है।
इस छापेमारी निम्न अधिकारियों ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।थाना अध्यक्ष कुण्डन कुमार अख्तर खा आयुष कुमार सुमित कुमार सिपाही रवि रंजन विकाश कुमार अरुण सरोज शामिल थे।