Breaking

गया में पुलिस ने 4 अपराधियों को दबोचा:लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल थे चारों, 2 कट्टा, बाइक और 35 हजार रुपए बरामद

गया में पुलिस ने 4 अपराधियों को दबोचा:लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल थे चारों, 2 कट्टा, बाइक और 35 हजार रुपए बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की गया जिला पुलिस ने बेलागंज और मखदुमपुर के इलाके में ताबड़तोड़ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों की बेलागंज और मखदुमपुर प्रखण्ड इलाके में खास ख़ौफ़ पैदा कर रखा था। खास बात यह भी कि पकड़े गए अपराधियों का सरगना बिट्टू बेलागंज में किराए के मकान में रहकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था।

पकड़े गए अपराधी बेलागंज, मेन जहानाबाद के शकुराबाद थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं।पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। उनके पास से अब तक तीन मोबाइल एक बाइक और 35 हजार रुपये और 2 कट्टा और 3 कारतूस बरामद किए गए। सभी 4 आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर फिलहाल छपेमारी चल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि लूट के सामान और भी बरामद हो सकते हैं।

20 दिनों से गिरफ्तारी की प्रयास में थी पुलिस पुलिस का कहना है कि अलीपुर पाईबिगहा, शकुराबाद, भगवानगंज और उमता इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। इन इलाके में वे ताबड़तोड़ लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस इनके पीछे बीते 20 दिनों से लगी थी। छानबीन में पुलिस को पता चला कि लूट गिरोह का सरगना बिट्टू बेलागंज में ही किराये के मकान में रह रहा है।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने एक एक कर सारा राज उगल दिया। बिट्टू के अलावा शुभम कुमार, विकास कुमार, गौतम गिरफ्तार किए गए हैं।प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि फिलहाल काम चल रहा है। विशेष और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।

यह भी पढ़े

सिधवलिया में चचेरी बहन ने मासूम की गला दबाकर  कर दिया हत्‍या

सीवान में हाथी दांत के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

Raghunathu: विनायक मिश्र को IAS में प्रोन्नति मिलने पर गांव जवार में खुशी का माहौल

सिसवन की खबरें : सांप कांटने से अचेत

सीतामढ़ी में शराब लदी स्कॉर्पियो बदली, अब मुजफ्फरपुर में थाने से गायब हो गया ट्रक

वर्दी पहनकर पिता की जगह बेटा कर रहा था ड्यूटी, अब सेल्फी भी वायरल, बिहार में राज्यपाल की सुरक्षा में भारी चूक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!