640 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा,
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण स्थित एस एच 73 सड़क मार्ग पर पुलिस वाहन जांच के क्रम एक पिककप पर लदा भारी मात्रा मे स्प्रिट बरामद किया।इसमे सँगलिप्त धंधेबाज को धर दबोचा।थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि पुलिस गस्ती कर रही थी।
शराब की खेप जाने की गुप्त सूचना मिली।पुलिस बल के द्वारा एस एच 73 स्थित अमनौर हरनारायण गांव के पास वाहन चांज शुरू कर दिया।वाहन जांच के क्रम में एक पिककप बिपरीत दिशा से आ रही थी।पुलिस गाड़ी का सर्च किया।
गाड़ी पर दर्जनों नीला कलर के गैलेन लदा हुआ था।गैलेन खोलकर जब पुलिस ने देखा दंग रह गया।कटनी का समय है।डीजल के बहाने धंधेबाज शराब तस्करी में जुटा हुआ था।पुलिस ने धंधेबाज को भी धर दबोचा।उन्होंने कहा कि पिककप पर सोलह गैलेन था ।
सभी मे स्प्रिट भरा हुआ था।टोटल 340 लीटर शराब के साथ पिककप व एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार धंधेबाज परसा थाना क्षेत्र के दशरथ महतो के पुत्र सूरज कुमार 24 वर्ष बताया जाता है।पुलिस ने कांड संख्या 100/25 दर्ज बिहार मद्द निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहद करवाई करते हुए छपरा जेल भेज दिया ।इस कांड में सँगलिप्त अन्य धंधेबाजों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।
यह भी पढ़े
बुर्का पहन लव मैरिज करने कोर्ट पहुंची हिंदू लड़की, मच गया बवाल; भीड़ ने प्रेमी को धुना
बिहार में दारोगा-ASI तबादले में बड़ी गड़बड़ी, SP ने लिया ऐक्शन तो लपेटे में आए सार्जेंट
दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट को लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 157 यात्रियों की बचाई गई जान
बिहार के दो आईपीएस जाएंगे दिल्ली, गृह विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
पति रील्स बनाने से रोकता था, बेवफा पत्नि ने पति को रास्ते से हटा दिया
रघुनाथपुर : आंबेडकर जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता अव्वल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
बगौरा ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
सीवान के लाल सुनील पाठक को मिलेगा, कृष्णदेव उपाध्याय भोजपुरी साहित्य सम्मान