चोरी के बाइक में दूसरे गाड़ी का नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा, भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
चोरी के बाइक के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना अध्यक्ष मो जफरुदीन अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार अभ्युक्त तरैया थाना क्षेत्र के परौन गांव निवासी दिव्यांशु कुमार सिंह उम्र 26 पिता प्रेम किशोर सिंह है।मालूम हो कि
प्रशिक्षु एस आई नीतू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस दल बल के साथ अमनौर तरैया पथ स्थित हाई स्कूल के निकट वाहन जांच कर की जा रही थी।
तरैया की तरफ से एक युवक काला सिल्वर रंग के एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल सवार होकर आ रहा था।पुलिस के वाहन जांच करते देख भागने लगा।पुलिस भागते देख युवक को धर दबोचा तथा बाइक बरामद कर थाना लाया।जहाँ पुलिस के पूछ ताछ में अभ्युक्त ने स्वीकार किया कि गाड़ी चोरी का है।
गाड़ी का किसी तरह के कोई कागजात नही है।दूसरे गाड़ी का नम्बर प्लेट लगाकर मैं और मेरा दोस्त इसका उपयोग करते है।पुलिस ने गिरफ्तार अभ्युक्त के साथ इनके दोस्त अनिकेत राज उर्फ सन्नी पिता चतुर्भुज सिंह दोनो तरैया थाना के परौना गांव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभ्युक्त को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : थानाध्यक्ष ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक
गया में कम्पनी का एजेंट निकला लाइनर:लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार
शराब तस्करों का विरोध करने पर लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, हत्या के बाद शव को पेड़ पर लटका दिया
चाचा प्रणाम बोलकर लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
इस खबर से कांप जाएंगे मोबाइल चोर, 9 बार छापेमारी के बाद पुलिस ने की कुर्की, जानें पूरा मामला
सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 42 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
किशनगंज में फाइनेंस कर्मी से लूट, गोली मारकर बदमाशों ने छीन लिए लाखों रुपए