चोरी की एक बाइक के साथ अभ्युक्त को पुलिस ने धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के गोसा खाप गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के एक बाइक के साथ अपराधकर्मी को धर दबोचा।थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी गोसाखाप गांव के उमेश गिरी उर्फ पुतुल गिरी उम्र 45 वर्ष पिता गोल्हा गिरी बताया जाता है।
इन्होंने बताया कि पुलिस गस्ती कर रही थी।गुप्त सूचना मिली कि एक ब्यक्ति चोरी के बाइक घर मे छुपा कर रखा है कही ले जाने की फिराक में है।पुलिस त्वतरित करवाई करते हुए छापेमारी कर चोरी के एक बाइक के साथ अपराधकर्मी को धर दबोचा।
पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड निकाला तो चकित रहा।अभ्युक्त शराब धंधा के साथ मारपीट लूट मामले में पहले से कई कांडों का अभ्युक्त है।अमनौर थाना कांड संख्या 13/19,86/21,184/21,208/21,432/24,पूर्व से दर्ज कांड का अभ्युक्त है।इनके बिरुद्ध पुलिस कांड संख्या 8/25 दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
होमगार्ड जवान को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर किया अधमरा
चीनी माझे से गर्दन कटी,युवक की हालत नाज़ुक
पिता निकला प्रेमी का कातिल, बेटी को साथ देख लाठी से कर दिया हमला
बगहा पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी
कमरे में सो रहे बुजुर्ग को खिड़की से मारी गोली, क्या घर में भी सेफ नहीं हैं लोग?