*वाराणसी में पति को पकड़ कर ले गई पुलिस तो पत्नी की सदमे में हुई मौत, शव रख के परिजनों ने किया चक्काजाम*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / बड़ागांव थानाक्षेत्र की हरहुआ चौकी क्षेत्र में सोमवार कोज़मीन के एक मामले में धरनारत व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ कर चौकी ले आयी। इस बात की जानकारी जब व्यक्ति की पत्नी को लगी तो उसकी तबियत बिगड़ गयी। परिजन फ़ौरन उन्हें अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गयी। मौत के पहले परिजनों ने चौकी इंचार्ज को पति को छोड़ने को कहा पर पुलिस ने एक ना सुनी। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम जारी है। मौके पर कई थाने की फ़ोर्स के साथ पीएसी बल मौजूद है।
इस घटना की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने हाइवे पर हरहुआ पुलिस चौकी के पास जाम लगा दिया। डेढ़ घंटे से अधिक से परिजन शव को लेकर भेलखा मोड़ पर बैठे हैं। परिजन लेखपाल भेलखा, चौकी इंचार्ज हरहुआ के निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। लेखपाल को मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने निलंबित कर दिया है वहीँ पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग के साथ चक्काजाम जारी है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
इस सम्बन्ध में प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति ने बताया की कोर्ट के स्थगनादेश के खिलाफ हम और हमारे साथी शिव प्रसाद यहां धरना दे रहे थे। तभी चौकी प्रभारी हरहुआ आये और हमें और शिवप्रसाद को लेकर चौकी चले गए। इसके सदमें में उनकी पत्नी की तबियत बिगड़ गयी. उन्हें लेकर परिजन लक्ष्मी हॉस्पिटल भागे। वहां से उनके लड़के ने चौकी इंचार्ज को फोन किया कि सर मेरी मां की तबियत ख़राब हो गयी है पिता जी को छोड़ दीजिये तो वो बोले देखता हूँ।
इसके कुछ ही देर बाद पत्नी की मौत हो गयी, जिसमे कहीं न कहीं चौकी इंचार्ज और स्थानीय लेखपाल की ज़िम्मेदारी बनती है। मौके पर पहुंचे तहसील के अधिकारियो ने मौके की नज़ाकत को समझते है लेखपाल को निलंबित कर दिया है। फिलहाल परिजन अभी शव रख के चक्काजाम कर रहे हैं। उनकी मांग है कि चौकी इंचार्ज को भी निलंबित किया जाए।